नौ अक्टूबर को Prayagraj में होगा अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन
एकत्र होंगे तमाम व्यापारी नेता, विधायक और मंत्री
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रयागराज (Prayagraj) में होने जा रही है। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विदुप अग्रहरि ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के चीफ गेस्ट प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (State government minister Swatantradev Singh) होंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सिविल लाइंस में स्थित पृथ्वी गार्डन होगी।
यह भी पढ़ेंः भारतीय दवा कंपनी की इन चार दवाओं से हुई 66 बच्चों की मौत!
स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए विदुप अग्रहरि ने बताया कि केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, संगमलाल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल, विधायक विकास गुप्ता, जिंप अध्यक्ष राजेश अग्रहरि भाग लेंगे। विदुप अग्रहरि ने बताया कि उक्त आयोजन की सफलता के लिए सात अक्टूबर को होटल कान्हा श्याम में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक के साथ-साथ वैश्य समाज के सभी उपवर्ग के अध्यक्ष और महामंत्री शामिल होंगे।
बताया कि आठ अक्टूबर को होने वाली बैठक में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, रवींद्र जायसवाल, कपिलदेव अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सरोजिनी अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विनय वर्मा और महापौर अभिलाषा गुप्ता भाग लेंगी। विदुप अग्रहरि ने सभी वैश्य बंधुओं से आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री सुशांत केसरवानी, महानगर अध्यक्ष विजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता मौजूद रहे।
