राज्यसभा की दर्जनभर सीटों पर उप चुनाव की घोषणा

The live ink desk. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 12 सीटों पर उप चुनाव कराने की घोषणा करदी है। यह सभी सीटें देशभर के नौ राज्यों में हैं। इन सीटों पर आगामी तीन सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे भी आएंगे।
जिन सीटों पर उप चुनाव करवाया जाना है, उसमें महाराष्ट्र, बिहार और असम की दो-दो सीटें शामिल हैं, जबकि राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, तेलंगाना और उड़ीसा की एक-एक सीट के लिए तीन सिंतबर को मतदान करवाया जाएगा।
यह सीटें लोकसभा चुनाव के बाद से खाली हुई हैं। इन रिक्त सीटों में मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयनराजे भोसले और पीयूष गोयल, असम से कामाख्या प्रसाद तासा, सर्वानंद सोनोवाल, बिहार से मीसा भारती, विवेक ठाकुर, हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल, त्रिपुरा से विपल्ब कुमार देब इस बार लोकसभा में जीतकर आए हैं।
जबकि तेलंगाना से के.केशव राव (पांच जुलाई, 2024) और ओडिशा से ममता मोहंता ने (31 जुलाई, 2024) को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी और असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा के लिए 26 अगस्त तथा बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा के लिए 27 अगस्त को नाम वापसी के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद 3 सितंबर को इन सीटों के लिए मतदान होगा।