अपराध समाचार

प्रतापगढ़ में महिला ने तीन बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, फायर ब्रिगेड ने निकाला सभी का शव

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जनपद के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद (Aurangabad) में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को साथ लेकर कुएं में छलांग लगा दी। जब तक इसकी जानकारी लोगों को हो पाती, काफी विलंब हो चुका था। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाल डाला और कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक कर चारों का शव बाहर निकलवाया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे परिवार पर गमों कापहाड़ टूट पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक कोहड़ौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी सोहनलाल रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहकर प्राइवेट काम करता है। परिजनों के मुताबिक वह परदेश जाने की तैयारी में था। स्थानीय लोगों के मुताबिक सोहनलाल की पत्नी प्रमिला भी बच्चों के साथ पति के साथ जाना चाहती थी, लेकिन पति ने अपनी माली हालत का हवाला देते हुए मना कर दिया। पति के द्वारा परदेश ले चलने से मना करने पर पत्नी के मन में एक खौफनाक मंसूबे ने जन्म लिया, जिसने पूरे परिवार को तबाह करदिया।

NH पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौतः तीन घंटे तक फंसा रहा शव
रामप्रताप उर्फ चुन्नू हत्याकांडः बंदूक से मारी गई गोली, 12 बोर की बंदूक और पिस्टल बरामद

बताया जाता है कि सोहनलाल की पत्नी प्रमिला अपने तीन बच्चों शिवानी (10), शिवांश (5) और सलोनी (3) को लेकर घर के बाहर निकली और दो बच्चों को गांव में स्थित एक प्राचीन कुएं में फेंका, इसके बाद सबसे छोटी बेटी को कमर में बांधकर स्वयं कुएं में छलांग लगा दी। प्रमिला के इस कृत्य की जानकारी तब हुई, जब सभी का शव कुएं में उतराया हुआ दिखा। इसकी जानकारी होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन कुआं काफी बड़ा होने के नाते किसी की अंदर जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी। इस पर फायर ब्रिगेड की मदद ली गई।

हर घर आंगन योगः इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास
योग दिवस पर योगमय दिखा बेल्हाः पुलिस लाइन परिसर में जनप्रतिनिधियों ने किया अभ्यास

मौके पर पहुंची फायर सर्विस ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला। कोहड़ौर पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। फायर विभाग का कहना है कि कोहड़ौर के औरंगाबाद ग्राम में एक कुएं में एक महिला और उसके तीन बच्चों के गिरने की सूचना मिली थी।

इस पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी को बार निकाला, तब तक सभी की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि सोहनलाल की पत्नी अक्सर अपनी सास से झगड़ा कर बच्चों संग घर से निकल जाती थी, इस वजह से बच्चों समेत उसके घर से जाने की घटना को घरवाले भी हल्के में ले रहे थे। लेकिन, इसबार घरवालों का अंदाजा गलत निकला। चारों के शवों को चीरघर भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button