अपराध समाचार

बीच राह बिखर गए सपनेः ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्री की मौत, परीक्षा देने जा रही थी अदिति

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पुलिस विभाग में नौकरी करने के सपने के साथ परीक्षा देने के लिए पिता संग जा रही युवती सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा जिले के दक्षिणी छोर पर स्थित शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में शिवराजपुर चौराहे के पहले हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित करदिया गया। शवों को चीरघर भेजते हुए पुलिस ने आगे की विधिक कार्यवाही की। दूसरी तरफ ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक भागने में सफल रहा।

जानकारी के मुताबिक समीपवर्ती जनपद चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र के गोइया पटेरी के रहने वाले श्यामजी यादव (50) की बेटी अदिति यादव (20) ने बिहार पुलिस विभाग में नौकरी केलिए आवेदन किया था। शनिवार को दूसरे पहर अदिति अपने पिता श्यामजी यादव के साथ परीक्षा देने के लिए बिहार के मुजफ्फरनगर जा रही थी। श्यामजी यादव अपनी बेटी अदिति यादव के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकले।

प्रतिमा विसर्जन और बारावफात के जुलूस में भारी पड़ा DJ का धमाल, 14 के खिलाफ FIR
Olympics 2024: फ्रांस में हिजाब पहन सकेंगे ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी

श्यामजी यादव को छिवकी से ट्रेन पकड़ना था। बताया जाता है कि रास्ते में वह बाइक खड़ी करते और बस से छिवकी जाते, लेकिन शिवराजपुर पहुंचने से पहले ही बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सड़क पर गिरते ही पिता-पुत्री ट्रक की चपेट में आ गए।

हादसे के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर रुक गया। इसी दौरान चालक मौके से भाग निकला। तब तक मौकेपर जुटी भीड़ ने पुलिस के साथ 108 नंबर पर जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी पिता-पुत्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले जाया गया, जहां डाक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

अपने कार्यकर्ताओं को गुलाम समझते हैं भाजपा के बड़े नेताः पप्पूलाल निषाद
सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, नारेबाजी

औपचारिकता पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए दोनों की शिनाख्त की, इसके बाद इस हादसे की सूचना घरवालों को दी गई। समाचार लिखे जाने तक घरवाले भी मौके पर पहुंच गए थे।

अदिति यादव तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। परिजनों के मुताबिक बिहार पुलिस की परीक्षा देने के लिए अदिति को छिवकी से ट्रेन पकड़ना था। वह अपने पिताके साथ परीक्षा देने के लिए जा रही थी। पर, बीच राह यह अनहोनी हो गई। पिता-पुत्री की एक साथ मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button