ताज़ा खबर

जिलाधिकारी ने पूछा-रोजाना कितने प्लेटलेट्स की डिमांड है?

एएमए के ब्लड बैंक पहुंचे जिलाधकारी संजय कुमार खत्री, प्लेटलेट्स लेने वाले अस्पतालों की ली जानकारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को एएमए ब्लड बैंक (स्टैनली रोड) का निरीक्षण किया और प्लेटलेट्स व ब्लड की उपलब्धता की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक के चिकित्सकों से पूछा कि रोजाना कितने प्लेटलेट की डिमांड है और किन-किन अस्पतालों में कितने प्लेटलेट की मांग है। इसके बारे में उन्होंने जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ेंः Shankargarh: बलात्कार के दो वांछित समेत तीन गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने जानकारी ली कि जब कोई डोनर ब्लड डोनेट करता है, तो ब्लड में किन-किन तथ्यों की जांच की जाती है। उन्होंने प्लेटलेट कैसे बनती है, कहां संरक्षित रखी जाती है, का विस्तार से जायजा लिय़ा। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने ब्लड बैंक के सभी कक्षों का अवलोकन किया और वहां पर रखे गए उपकरणों और मशीनों के कार्यों के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कैंप लगाकर ब्लड डोनेट कराए जाने के लिए कहा है। उन्होंने ब्लड बैंक गेट पर साइनेज लगाए जाने, उसमें आवश्यक चीजों को उल्लिखित किए जाने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ेंः शिक्षक समाज ने Mulayam Singh Yadav को दी श्रद्धांजलि

छावनी परिषद के हास्पिटल का किया निरीक्षणः जिलाधिकारी ने छावनी परिषद सामान्य चिकित्सालय, सदर बाजार कैंट का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि वर्तमान समय में किस मरीज की प्लेटलेट्स सबसे कम है और उसकी क्या स्थिति है। उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से उनका हालचाल भी पूछा। उन्होंने वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी से दवाओं की उपलब्धता, भर्ती मरीजों के लिए और क्या व्यवस्थाएं की जा सकती हैं, की जानकारी ली। उन्होंने कहा, भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। इस अवसर पर सीएमओ नानक सरन, जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button