The live ink desk. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने मंगोलिया (Mongolia) के दौरे पर पहुंच गए हैं। मंगोलिया की राजधानी उलानबटार-क्रेमलिन पूल में राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने पुतिन का जोरदार स्वागत किया। समारोह के दौरान सुखबटार स्क्वायर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहां घुड़सवार सेना की टुकड़ी भी मौजूद रही।
गौरतलब है कि मार्च, 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट आईसीसी ने रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट का कहना था कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध अपराधों के लिए दोषी और जिम्मेदार हैं।
आईसीसी के प्रवक्ता डा. फादी एवं अब्दुल्लाह ने हाल ही में मीडिया में कहा था कि कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए मंगोलिया (Mongolia) समेत सदस्य देशों पर निर्भर करता है कि वह किस तरह की भूमिका निभाते हैं।
मंगोलिया का दायित्व है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट को सहयोग प्रदान करे। दूसरी तरफ रूस राष्ट्रपति पुतिन पर लगे आरोपों को नकारता रहा है। राष्ट्रपति (Russian President) पुतिन के खिलाफ आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट जारी करने को रूस ने अपमानजनक और हास्यास्पद बताया था।
One Comment