ताज़ा खबरसंसार

USA के स्कूल में किशोरवय छात्र ने की फायरिंग, चार की मौत, नौ गंभीर

The live ink desk. संयुक्त राज्य अमेरिका के जॉर्जिया में एक स्कूल में हुई गोलीबारी (firing in Georgia) में चार लोग मारे गए हैं और नौ घायल हुए हैं। जॉर्जिया पुलिस ने मर्डर के आरोप में 14 साल के एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया है, जो उसी स्कूल का छात्र है।

इस मामले में जॉर्जिया की जांच एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि बुधवार को हुई इस घटना में मरने वालों में दो छात्र और दो शिक्षक हैं। गोलीबारी की घटना के बाद जब पुलिस पहुंची तो आरोपी हमलावर ने सरेंडर कर दिया और जमीन पर लेट गया।

गिरफ्तार हमलावर की पहचान कोल्ट ग्रे के रूप में की गई है, जो इसी स्कूल का छात्र था। अब उस पर एक वयस्क की तरह मुकदमा चलेगा। हमलावर छात्र की उम्र 14 साल है। माना जा रहा है कि आरोपी छात्र कोल्ट ग्रे की गतिविधियों पर पहले भी जांच एजेंसी एफबीआई को शक था। बीते साल एफबीआई ने आरोपी छात्र के परिजनों से एक मामले में पूछताछ की थी।

जॉर्जिया के इस स्कूल में तकरीबन 1950 छात्र पढ़ते हैं। आरोपी छात्र पहले भी स्कूल शूटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर धमकी दे चुका है। छात्र के पिता ने अधिकारियों को बताया था कि उसके पास शिकारी बंदूकें हैं और उन पर हमारी कड़ी निगरानी रहती है। फिलहाल, मामले में जॉर्जिया पुलिस द्वारा जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button