ताज़ा खबरभारत

चुनाव नजदीक देख केजरीवाल ने चली चुनावी चालः मायावती

The live ink desk. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने की घोषणा को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि यह एक चुनावी राजनीतिक चाल है।

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया साइट पर एक्स लिखा, अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित और जनकल्याण से कोसों दूर है। यह केजरीवाल की राजनीतिक पैंतरेबाज़ी एवं चुनावी चाल है।

मायावती ने आगे लिखते हुए केजरीवाल से सवाल किया है कि अरविंद केजरीवाल लंबे समय तक जेल में रहने के कारण आपके द्वारा दिल्ली की आम जनता को जो अनगिनत असुविधाएं और समस्याएं झेलनी पड़ीं, उसका हिसाब कौन देगा। उसका उत्तर कौन देगा।

मायावती ने कहा कि सत्ता और विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता के स्तर पर कटुता न हो तो बेहतर है, ताकि उससे देश व जनहित प्रभावित न हो। मायावती ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसी के मद्देनजर केजरीवाल ने राजनीतिक चाल चली है।

उनका जनता के हित से कोई सरोकार नहीं है। फिलहाल, आपकी विधायक दल की बैठक में आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया। दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मत से पास कर दिया गया। कुल मिलाकर दिल्ली की दो करोड़ जनता को नया मुखिया मिल गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button