व्हाइटनर और शराब की कॉकटेल ने ली युवक की जान
परिजनों की शिकायत पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
कोइरौना/भदोही (संजय मिश्र). कोइरौना थाना क्षेत्र के खेदौपुर ग्रामसभा की दलित बस्ती त्रिभुवनपुर के रहने वाले राजपति गौतम के 19 वर्षीय बेटे सुनील गौतम उर्फ गोलू की शनिवार दोपहर तीन बजे मौत हो गई। परिजनों ने मौत के पीछे का कारण अधिक शराब (alcohol) के साथ व्हाइटनर (Whitener) यानी सफेदा का नशे के रूप में सेवन करना बताया है।
परिजनों की सूचना पर कोइरौना थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव मय पुलिस बल मृतक के घर पहुंचे और आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर भेज दिया। फिलहाल पीएम जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा। छानबीन के दौरान पुलिस को मृतक के घर व आसपास से पचासों की संख्या में व्हाइटनर के खाली डिब्बे फेंके गए मिले हैं।
Read Also: समाधान दिवस: शिकायतों के निस्तारण के लिए सप्ताहभर की मोहलत
Read Also: मेजा में लगा शिकायतों का अंबार, दर्जनभर मामलों का त्वरित निस्तारण
मृतक सुनील उर्फ गोलू के पिता राजपति ने पुलिस को दी सूचना में कहा है कि उसका पुत्र सुनील शराब और व्हाइटनर पीने का आदी था। शराब के नशे में वह दिवाली के दिन गिर पड़ा था। इस दौरान उसे सिर में चोट आ गई थी, जिसका उपचार हो रहा था। सूचना के बाद वह भी दिल्ली से घर पहुंचे। कई बार उसे समझाया किंतु वह नहीं माना। शनिवार दोपहर तीन बजे नशे के अत्यधिक सेवन से उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष जेपी यादव ने कहा सुनील गौतम की मौत हुई है। शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है परिजनों द्वारा व्हाइटनर और शराब पीने की वजह बताई है। फिलहाल पीएम जांच में स्थिति स्पष्ट होगी।