ताज़ा खबर

प्रतापगढ़ः विद्यालय परिसर में भरा पानी, अखिलेश ने ट्वीट कर कहा- चिंतन शिविर में इस दुर्दशा पर भी चिंतन हो

मनीष सिंह बिसेन

प्रतापगढ़. सरकारी कार्य किस प्रकार से करवाया जाता है, उसकी बर्बादी कैसे की जाती है, इसका नजारा देखना हो तो विकास खंड संडवाचंद्रिका के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, अंतू देहात में आसानी से देखा जा सकता है। मौजूदा समय में पूरा विद्यालय परिसर पानी से भरा हुआ है। कुछ बच्चे उसमें खेल रहे हैं।

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उक्त विद्यालय में हुए जलभराव का वीडियो अपने एकाउंट से ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उसके विकास कार्यों पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है- भाजपा अपने चिंतन शिविर में इस विद्यालय की दुर्दशा पर भी चिंतन अवश्य करे।

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ के गौरव थे परमपूज्य स्वामी करपात्री महराजः राजेंद्र मौर्य

उसी ट्वीट के साथ किए गए एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा कि – सुना है चित्रकूट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शायद इसमें भ्रष्टाचार व ट्रांसफर-पोस्टिंग की धांधली को छिपाने, रूठों को मनाने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, टूटते बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे व महंगाई पर बहाने बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे भाजपाई जनता का सामना तो कर सकें।

फिलहाल जनपद के परिषदीय विद्यालय में पानी भर जाने को लेकर यहां की जलनिकासी व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होगया है। जलभराव के मुद्दे पर बीएसए ने भी अपी सफाई पेश की है। बीएसए भूपेंद्र सिंह द्वारा दी गई सफाई का वीडियो और उनका पत्र भी वायरल है, जिसमें बीएसए ने कहा- जो बच्चे पानी में खेल रहे हैं, वह स्कूल के नहीं हैं। विद्यालय का पठन-पाठन दूसरे स्कूल में चल रहा है। फिलहाल उक्त विद्यालय की हालत से इतना तो साफ हो गया है कि कार्यदायी संस्थाएं किस प्रकार से जनता का पैसा पानी में बहा रही हैं।

यह भी पढ़ेंः रिश्तेदारों संग मिलकर पति ने ही की थी पत्नी की हत्या

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button