ताज़ा खबर

लड़िका बे रोजगार बा, पढि लिखि के लाचार बा…

हिंदी पखवाड़ा के तहत न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल मेंकाव्य गोष्ठी का आयोजन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). देश की आत्मा हिंदी को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़ा के तहत आज काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। नगर पंचायत शंकरगढ़ के सिंधी टोला में स्थित न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने हिंदी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और अपनी रचनाओं के जरिए हिंदी को समृद्धता प्रदान करने की कोशिश की।

हिंदी पखवाड़े के तहत आयोजित काव्य गोष्ठी में हिंदी प्रवक्ता इंद्रजीत मिश्र ने अपनी रचना- “लड़िका बे रोजगार बा, पढि लिखि के लाचार बा, ऐरा गैया बरधन से किसनवन पे अत्याचार बा” जैसी पंक्तियों से वर्तमान समस्या को उठाया। तो वहीं हिंदी शिक्षक सचिन ने “देश हमारा सुधर रहा है, सबका जीवन निखर रहा है” जैसी पंक्तियां पढ़कर देश की वर्तमान व्यवस्था की तारीफ की।

यह भी पढ़ेंः सूचना प्रसारण मंत्रालय ने लिया एक्शन, 10 YouTube चैनल के 45 video ब्लाक

शिक्षिका अंजू केसरवानी ने काव्य पाठ पढ़ते हुए कहा- “सबको ज्ञान दिलाती शिक्षा, अच्छी राह सिखाती शिक्षा, बच्चे ज्ञानवान हों अपने, हम शिक्षक की यही है इच्छा”, से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। काव्य गोष्ठी में अन्य शिक्षक कवियों ने अपनी-अपनी रचनाएं पढ़ कर वाहवाही लूटी और उपस्थित बच्चों को हिंदी के प्रति लगाव रखने तथा शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए उन्हें प्रेरित किया।

प्रबंधक प्रकाशचंद्र मिश्र ने उपस्थित सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर शिक्षक जय केसरवानी, सुशांत वर्मा, राहुल राव, वेद प्रकाश, योगेश पांडेय, रवि सिंह, अंजू केसरवानी, वैशाली सिंह, संध्या सिंह, जान्हवी जायसवाल मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ेंः  हाईवोल्टेज करंट से दो युवकों की मौत, नाराज लोगों ने लगाया जाम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button