levana hotel fire: लेवाना होटल पर चलेगा योगी सरकार का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का आदेश
लखनऊ (the live ink desk). राजधानी के हजरतगंज में स्थित होटल लेवाना में सोमवार को हुए भीषण अग्निकांड की जांच के लिए योगी सरकार ने आदेश दिए हैं। गृह विभाग ने अग्निकांड की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर और मंडलायुक्त रोशन जैकब शामिल किया गया है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की तरफ से जारी आदेश में कमेटी से अग्निकांड की जांच कर तत्काल अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है।
दूसरी तरफ अब तक की गई जांच और होटल मालिक से पूछताछ में कई स्तर पर लापरवाही सामने आई है। अब तक हुई जांच के बाद कमिश्नर डा. रोशन जैबक ने लेवाना होटल की सील करने और विधिक प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया है। कमिश्नर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि होटल मालिक के द्वारा होटल के स्वीकृत मानचित्र की कोई प्रति एलडीए को नहीं दी गई।
यह भी पढ़ेंः भीषण अग्निकांड में चार लोगों की मौत, होटल मालिक हिरासत में
कमिश्नर ने अपने आदेश में कहा है कि होटल का नक्शा पास हुए बिना होटल का संचालन किया जा रहा था, इसमें लिप्त विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को भी चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। इसके अलावा मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने लखनऊ के अन्य होटलों के संबंध में कहा है कि जिन-जिन होटलों को एलडीए द्वारा नोटिस दी गई है, उनके खिलाफ जांच करते हुए नोटिस दी जाए।
बताते चलें कि अब तक की छानबीन में यह साफ हुआ है कि एलडीए की नोटिस के जवाब में लेवाना होटल की तरफ से फायर विभाग की एनओसी (2021-2024) दी गई है, लेकिन होटल में आपदा के समय बाहर निकलने की सुविधाओं का अभाव है। खिड़कियों पर लोहे की ग्रिल लगी हुई है, जो पूरी तरह से पैक है। इसके अलावा होटल मालिक की तरफ से एलडीए को कोई स्वीकृत मानचित्र नहीं दिया गया। होटल प्रबंधन को एलडीए की तरफ से मई 2022 में ही नोटिस भेजा गया था। जवाब नहीं मिलने पर 28 अगस्त को विहित प्राधिकारी ने फिर से नोटिस दी थी।
बताते चलें कि हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग पर स्थित होटल लेवाना में सोमवार को सुबह आग लग गई थी। इसमें चार लोगों की मौत होगई, जबकि कई गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे की जानकारी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।