जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
नई दिल्ली (The live ink desk). नौगाम थाना क्षेत्र के डंगरपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी के हवाले से दी गई है।
जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि नौगाम थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। एक आला पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में बताया कि सुरक्षाबलों को डंगरपोरा इलाके में चरमपंथियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी। यह इलाका नौगाम थाना क्षेत्र में आता है। उन्होंने बताया कि चरमपंथियों के सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान फिलहाल नहीं की जा सकी है।
यह भी पढ़ेंः सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा कर रहे लोग, 16 फीसद कम हुआ जेब खर्च