सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर व रीमा संग भदोही के लाल Rajesh Pardeshi ने जमाया रंग
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). देश की राजधानी दिल्ली के प्रेमनगर-3 किराड़ी में आयोजित दुर्गा जागरण में भदोही के लाल राजेश परदेशी ने भी अपने सुरों का जलवा बिखेरा। श्री दुर्गा जनसेवा समिति द्वारा आयोजित विशाल माँ भगवती जागरण में सुर संग्राम विजेता मोहन राठौड़ व रांची की मशहूर गायिका रीमा भी शामिल हुईं। एक मंच पर राजेश परदेशी संग मोहन राठौड़ और रीमा ने जब सधे हुए अंदाज में मां की आराधना शुरू की तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और मां के जयकारे लगने लगे।
यह भी पढ़ेंः Bhadohi fire: वाराणसी में हुई एक और मौत, कुल छह लोगों ने गंवाई जान
कार्यक्रम की शुरूआत मैथिली गायिका सोनी झा ने की। ततपश्चात सुर संग्राम विजेता मोहन राठौड़ ने जोरदार प्रस्तुति दी। रांची की मशहूर गायिका रीमा ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर महफ़िल लूट ली। कार्यक्रम में जैसे ही राजेश परदेशी की एंट्री हुई, लोगों ने जूनियर मनोज तिवारी कहकर तालियां बजाते हुए जोरदार स्वागत किया। राजेश परदेशी ने -बाड़ी शेर पे सवार, देवी मईया तोहर किरपा मालामाल कईले बा, चलो माई के दुआर सहित कई गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद तीनों कलाकारों ने एक साथ कई गीत सुनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाया।
संयोजक विनीत ठाकुर ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, राजेश परदेशी पहली बार छठ पूजा में तृप्ति शाक्या के साथ आये थे। उनकी सराहनीय प्रस्तुति को देखते हुए उन्हें समिति से जोड़ दिया गया। अब वे कलाकार के साथ साथ हमारे समिति के सदस्य भी हैं। इसलिए हमारे हर कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति अनिवार्य रहती है। इस मौके पर राम दयालु महतो ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए सुरक्षा में लगे पुलिस प्रशासन के जवानों को धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम मंगलवार की रात के दूसरे पहर चार बजे तक चलता रहा।