ताज़ा खबरभारत

प्राकृतिक आपदा ने ली 123 की जान, मदद को आगे बढ़े हाथ, रेस्क्यू आपरेशन जारी

The live ink desk. केरल में भीषण तबाही को 24 घंटे बीत चुके हैं। राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है। स्थानीय जिला -प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और भारतीय सेना की कई टुकड़ियां अलग-अलग मोर्चों पर पिछले 24 घंटे से अथक प्रयासरत हैं। टूटे ब्रिज को पार करने के लिए सेना ने अस्थाई ब्रिज का भी इंतजाम किया है।

मंगलवार की शाम तक कुल 93 लोगों के मौत की पुष्टि हुई थी, वहीं रातभर में यहसंख्या बढ़कर 123 हो गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा, 116 शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा चुका है। केरल के चूरलमालाइलाके में राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी राकेश के मुताबिक इस लैंडस्लाइड में कई मकान बह गए हैं। हजार से अधिक लोग फंसे हुए हैं। लोगों को निकालने के लिए एक अस्थाई पुल भी बनाया गया है। हालांकि, मौके के हालात और बरसात कीवजह से राहत बचाव कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

दूसरी तरफ सेना के सुलूर एयरफोर्स स्टेशन से हेलीकाप्टर को बचाव कार्य में लगाया गया है। नौसेना की रिवर क्रासिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई है। एनडीआरएफ भी सेना की बचाव टीम के साथ तालमेल बनाकर भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू आपरेशन चला रही है। सेना ने कुछ टीमों को स्टैंडबाय मोड पर रखा है, ताकि जरूरत पडने पर तत्काल हवाई मार्ग से उन्हे ड्राप किया जा सके।

भारतीय वायुसेना का विमान सी-130  से त्रिवेंद्रम के पैंगोडे सैन्य स्टेशन से बचाव उपकरणों के साथ सैनिकों की दूसरी टुकड़ी को कोझिकोड में उतरा है। दलदल, कीचड़ और फिसलन के कारण राहतबचाव कार्य चलाने में भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इस हादसे के बाद केरल सरकार व मौके पर प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भी लोग आगे आ रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ कई राज्यों की सरकारों ने मदद की पेशकश की है। केरल बैंक ने 50 लाख रुपये का योगदान CMDRF में दिया है। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CIAL)  ने दो करोड़ रुपये देना का वादा किया है और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पांच करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल में दो दिन के शोक की घोषणा की है। इस दौरान सार्वजनिक कार्यक्रम व समारोह नहीं होंगे। शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button