ताज़ा खबर

भदोही पुलिस का हैपी वाला संडेः कुख्यात बदमाशों के एंकाउंटर से हुई सुबह, दिन-रात चला गिरफ्तारियों का दौर

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). रविवार का दिन जनपद की पुलिस के लिए काफी व्यस्तताओं भरा रहा। सुबह की शुरुआत आजमगढ़ और वाराणसी के दो कुख्यात बदमाशों के एंकाउंटर से हुई। इसके बाद दिनभर गिरफ्तारियां होती रहीं। पुलिस एनकाउंटर के बाद भदोही की पुलिस 28 एटीएम कार्ड के साथ दो शातिर अंतरजनपदीय जालसाजों को गिरफ्तार किया, हालांकि इस दौरान दो अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इसके अलावा लालानगर टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने चार पशु तस्करों को भी पकड़ा, इनके कब्जे से 26 मवेशी (चार मृत) बरामद हुए। इसी तरह बच्चा चोरी की अफवाह के चलते मारपीट करने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इस अभियान के पहले शनिवार-रविवार की रात पुलिस ने रातभर अभियान चलाकर 41 वारंटियों को गिरफ्तार किया था।

चौरी में मोरवा नदी के समीप सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ः में आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी और भदोही जनपद में हत्या, डकैती, लूट, चोरी, छिनैती, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट की धाराओं में नामजद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। धरे गए बदमाश रमजान अली उर्फ लंबू उर्फ राजू पुत्र मैनुद्दीन (निवासी ग्राम कोटवा, लोहता वाराणसी) और फहीम उर्फ मोटे उर्फ उजैफा पुत्र इरशाद (निवासी ग्राम सजनी, अहरौरा, आजमगढ़) के ऊपर 50-50 हजार का इनाम है। चौरी क्षेत्र में 25 जून को सराफा कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना को इसी गैंग ने अंजाम दिया था। एसपी डा. अनिलकुमार ने बताया कि अभियुक्त फहीम उर्फ मोटे उर्फ उजैफा वर्ष 2019 से आजमगढ़ से फरार चल रहा था। चौरी क्षेत्र सराफा व्यवसायी के साथ लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी सहित तीन अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः Police encounter: वाराणसी और आजमगढ़ के इनामिया बदमाश भदोही में गिरफ्तार

महोबा से पशुओं को लेकर बिहार जा रहे थे तस्करः रविवार को गोपीगंज पुलिस ने लालानगर टोलप्लाजा के समीप से चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह पशु तस्कर महोबा कबरई से 26 पशुओं को कंटेनर में भरकर बिहार ले जा रहे थे। कंटेनर इतना ठसाठस भरा हुआ था कि दम घुटने और दबाव की वजह से चार मवेशियों की कंटेनर में ही मौत हो गई। गोपीगंज प्रभारी ने बताया कि गश्त के दौरान लालानगर टोल प्लाजा के पास से गुजर रहे एक कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 26 मवेशी बरामद हुए। गिरफ्त में आए पशु तस्कर मोहम्मद फैजान पुत्र जैनुद्दीन (निवासी मरियाडीह भरेठा, पूरामुफ्ती, प्रयागराज), पप्पू पुत्र अब्दुल सकूर (निवासी घाटमपुर, घाटमपुर, कानपुर नगर), इम्तियाज़ पुत्र मुस्ताक (निवासी अफसरिया, शाहजहांपुर, कानपुर देहात) और सलमान पुत्र गुंजन (निवासी सराय जगदीश, गोपीगंज, भदोही) के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया है। पूछताछ में चारों ने महोबा से बिहार जाने की बात बताई।

यह भी पढ़ेंः सभी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टीः इफ्तेखार हुसैन

28 एटीएम कार्ड के साथ दो शातिर गिरफ्तारः ज्ञानपुर इंस्पेक्टर क्राइम चंद्रदेव राम चेकिंग के दौरान तो अंतरजनपदीय शातिरों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से 28 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी हास्टल चौराहा के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान की गई। चंद्रदेवराम ने बताया कि दो अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्त में आए शातिर शैलेंद्र सिंह पुत्र राम अभिलाष सिंह (निवासी करीमुद्दीनपुर, हँड़िया, प्रयागराज) और हरिशंकर सिंह उर्फ मंगल पुत्र महेंद्र सिंह (निवासी गनेशीपुर, हँड़िया, प्रयागराज) से पूछताछकी गई। दोनों ने भागे हुए अभियुक्तों का नाम, पता (रोशन सिंह पुत्र कामबहादुर सिंह व दूसरे के नाम शिवप्रकाश पुत्र अज्ञात, निवासीगण गनेशीपुर, हँड़िया,प्रयागराज) बताया है।  दोनों के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी, मादक द्रव्य एवं आईटी एक्ट के आधा दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ेंः अगले सत्र में नहीं होगा ईंट-भट्ठों का संचालनः मिठाईलाल

रातभर अभियान चलाकर 41 वारंटियों को दबोचाः इससे इतर, शनिवार-रविवार की रात जनपद की पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाकर कुल 41 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग अभियान चलाया गया। इस दौरान शांतिभंग में भी एक व्यक्ति का चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन के तहत शनिवार की रात सभी थाना क्षेत्रों में वारंटियों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया गया। इस दौरान गठित पुलिस टीमों ने 41 वारंटियों को गिरफ्तार किया।

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले चार गिरफ्तारः गोपीगंज पुलिस ने बच्चा चोरी के एक प्रकरण का स्वतः संज्ञान लेते हुए अफवाह फैलाने व मारपीट करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गोपीगंज पुलिस ने बताया कि छह सितंबर की रात क्षेत्र के डोमनपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर मारा-पीटा गया था। उक्त महिला विक्षिप्त थी। इस मारपीट का वीडियो वायरल होगया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने धारा- 354क, 354ख,323 504 का अभियोग पंजीकृत किया। इस मामले में रामकृपाल यादव पुत्र परमानंद यादव, राजेंद्र यादव पुत्र श्रीबली यादव, गुड्डू यादव पुत्र श्रीबली यादव और महेंद्र यादव पुत्र श्रीबली यादव (सभी निवासीगण डोमनपुर, गोपीगंज) को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button