तेज धमाके के साथ मलबे में तब्दील हो गया मकान
मलबा हटाए जाने के बाद मिला बारूद, शुरुआत में सिलेंडर फटने की जानकारी देकर किया गया गुमराह
अमेठी (The live ink desk). जामो थाना क्षेत्र के दखिनवारा गांव में एक मकान तेज आवाज के साथ मलबे में तब्दील होगया। शनिवार की शाम हुए विस्फोट के बाद आसपास दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से निकल आए। दखिनवारा निवासी अकबाल अहमद के मकान में हुए विस्फोट की वजह से पड़ोसियों के मकानों की दीवार में दरार पड़ गई है। मामले की सूचना रात में ही पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो अकबाल के घरवालों द्वारा गैस सिलेंडर फटने की जानकारी दी गई। दूसरी तरफ इतने बड़े विस्फोट की जानकारी होने पर एसपी इलामारन ने फारेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर भेज दिया,लेकिन कोई हल नहीं निकला।
यह भी पढ़ेंः लखनऊ व कानपुर के पुलिस कमिश्नर को प्रतीक्षा सूची में डाला
आज सुबह एसपी के निर्देश पर फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया। इसके बाद जेसीबी के जरिए मलबा हटाया गया। बताया जाता है कि मलबा हटाए जाने के बाद मलबे के नीचे बारूद पाया गया। इसके बाद धमाके की वजह साफ हो सकी।
मलबा हटाए जाने का बाद बारूद मिलने की जानकारी पर बम निरोधक दस्ते को बुलवाया। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि अकबाल अहमद पटाखा का कारोबार करता है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक कोई लिखापढ़ी नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ेंः खून से लथपथ मिला टेंपो चालक का शव, हत्या की आशंका