ताज़ा खबर

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर Rita Joshi ने डीएम को लिखा पत्र

कोरांव के देवघाट में लोक निर्माण विभाग ने दर्जनभर से अधिक लोगों को दी है ध्वस्तीकरण की नोटिस

प्रयागराज (राहुल सिंह). यमुनापार के विकास खंड कोरांव के देवघाट में लोक निर्माण विभाग ने कई मकान स्वामियों पर कब्जे का आरोप लगाते हुए ध्वस्तीकरण की नोटिस थमाई है। उक्त लोगों की फरियाद पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से सहानुभूतिपूर्वक व नियमानुसार विचार की अपेक्षा की है। सांसद रीता जोशी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि उक्त प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और नक्शा सही कराए जाने का प्रकरण जिला मजिस्ट्रेट के यहां लंबित है।

यह भी पढ़ेंः खुर्जा में जाम हो गए देश की पहली Vande Bharat के पहिए

ऐसे में बिना नक्शा दुरुस्त कराए सही तरीके से पैमाइश होना संभव नहीं है। लिहाजा उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए लोनिवि की तरफ से जारी की गई नोटिस को रोकने पर विचार करें। दसरी तरफ जिन लोगों को लोनिवि की तरफ से नोटिस थमाई गई है, उन लोगों का आरोप है कि राजनैतिक दबाव में लोक निर्माण विभाग नियमों के विपरीत कार्रवाई की कोशिश में है।

इस मामले के पीड़ित दयाशंकर पुत्र रामरतन ने बताया कि उनका मकान जिस भूमि पर बना है, वह लोनिवि की सीमा से बाहर है। लोनिवि जिस नक्शे के आधार पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने केलिए आमादा है, वह नक्शा ही अभी न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में यह कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है।

यह भी पढ़ेंः Delhi-Agra Expressway: ट्रेलर से कुचलकर चाचा-भतीजे की मौत

लोनिवि के सहायक अभियंता यूएस पांडेय की तरफ से दयाशंकर को जारी की गई नोटिस में बताया गया है कि दयाशंकर ने लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अपना मकान बनवाकर कब्जा कर लिया है। जिसप्रकार की नोटिस दयाशंकर के नाम पर बनाई गई है, उसी तरह की नोटिस देवघाट के कुल 14 लोगों को लोनिवि ने थमाई है। इसी मामले को लेकर सभी लोगों ने एक दिन पहले जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से भी मिलकर गुहार लगाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button