नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को शुरुआती बढ़त, 101 सीटों पर घोषित हुए परिणाम
नई दिल्ली (the live ink desk). नेपाल में हाल ही में संपन्न हुए आम चुनाव के बाद अब वोटों की गिनती जारी है। गुरुवार तक आए शुरुआती नतीजों में नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन सरकार बनाने की ओर अग्रसर होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। मालूम हो कि अब तक 101 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं और इन 101 सीटों पर प्रधानमंत्री शेर बहादुर देवबा की नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन को 58 सीट मिली हैं।
उल्लेखनीय है कि नेपाल में 275 संसदीय और 165 प्रांतीय सीटों पर सीधे तौर पर चुनाव हुआ था और बची हुई 110 सीटों पर अनुपातिक मतदान प्रक्रिया के तहत वोट डाले गए थे। फिलहाल अब तक नेपाली कांग्रेस ने 36 सीटें जीत ली हैं और 15 सीटों पर आगे चल रही है।
यह भी पढ़ेंः महान भारतीय साम्राज्यों पर शोध कर सच उजागर करें भारतीय इतिहासकारः गृहमंत्री
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बढ़ी तकरारः मंत्री ने कहा- कांग्रेस के 80 फ़ीसदी विधायक सचिन पायलट के समर्थन में
यह भी पढ़ेंः Malaysia: छात्र राजनीति से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले अनवार इब्राहिम बनें 10वें प्रधानमंत्री
पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल माओवादी 9 सीट जीतने में कामयाब रही है। वहीं सीपीएन यूनीफाइड सोशलिस्ट को भी 9 सीट और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी दो और राष्ट्रीय जन मोर्चा भी 2 सीट जीतने में कामयाब रही है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अगुवाई वाली मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीएन यूएमएल ने 22 सीटें जीती है और 27 सीटों पर आगे चल रही है। सीपीएन यूएमएल की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी को 4 सीट और जनता समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है।
अभी आम चुनाव के दौरान अस्तित्व में आई राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए 7 सीटें जीत ली हैं और एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। नागरिक उन्मुक्ति पार्टी ने 2 सीट जीती जबकि नेपाल मजदूर किसान पार्टी और जनमत पार्टी भी एक-एक सीट जीतने में कामयाब रही। कुल मिलाकर नेपाल में अगर यही चुनावी रुझान बरकरार रहता है तो नेपाली कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन नेपाल में नई सरकार का गठन कर सकता है। फिलहाल अनुपातिक मतदान प्रणाली के तहत सीपीएन यूएमएल को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, जिसका उसे फायदा मिल सकता है।
उल्लेखनीय है कि नेपाल में बीते रविवार को आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी और सोमवार से मतों की गिनती का काम जारी है। कुल मिलाकर नेपाल में शुरुआती रुझानों में तो कम से कम नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन सरकार बनाता हुआ दिख रहा है। हालांकि नेपाल वासियों को अंतिम चुनाव परिणाम का इंतजार है। अंतिम रूप से परिणाम आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।