Israel में हमास कर रहा नरसंहार, 11 अमेरिकी नागरिकों की हत्या कीः जो बाइडेन
The live ink desk. इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर वार्ता की। नेतन्याहू ने इजरायल के हालात से अवगत कराते हुए चरमपंथी संगठन हमास के हमले और नरसंहार से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया कि हमास संगठन आईएसआईएस से भी ज्यादा क्रूर और गिरा हुआ है। हमास के हमले से बिगड़े हालात, नुकसान और मृतकों के बारेमें विस्तार से जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा, शनिवार को इजरायल पर हमला हुआ। हम कह सकते हैं कि हमने होलोकास्ट (holocaust, यहूदियों का नरसंहार) के बाद से ऐसा भयावह मंजर कभी नहीं देखा था। बाइडेन से कहा कि जब हमने आखिरी बार बात की थी, उसके बाद से इस बर्बरता का और वीभत्स स्वरूप सामने आया है।
Israel-Hamas war: तेल अवीव से एयरलिफ्ट किए जाएंगे कनाडा के नागरिक |
Israel Hamas War: गाजा में मानवीय गलियारा बनाने की अपील, ईरान को अमेरिका की चेतावनी |
बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने कहा, हमारे सैनिकों, नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के गले रेत दिए गए। सैकड़ों लोगों की जान ली गई। जिंदा जलाया गया। सोते हुए परिवारों को जागने का मौका नहीं दिया गया। महिलाओं के साथ दरिंदगी भी की गई। 100 से ज्यादा लोग बंधक बनाए गए, इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने कहा, हमनेदेश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं देखा था। हम उनके (हमास) के साथ ऐसा बर्ताव करेंगे, जो आने वाली कई पीढ़ियां याद करेंगी, जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि इजरायल में युद्ध नहीं हो रहा, यह एक नरसंहार हो रहा है। हमारे 11 लोगों की हत्या की गई है। हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। हम पूरी ईमानदारी के साथ इजरायल के साथ खड़े हैं।