राज्य

‘सौ पढ़ा न एक प्रतापगढ़ा’, की परिभाषा ही बदल गई थीः योगी आदित्यनाथ

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). निकाय चुनाव 2023 (Nikay Chunav) में भाजपा (BJP) का परचम बुलंद करने बेल्हा आए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yaogi Adityanath) ने यहां की पावन धरा और प्रतिभा को नमन किया। जीआईसी इंटर कालेज, प्रतापगढ़ के मैदान पर आयोजन जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर प्रहार करने के साथ-साथ यहा (प्रतापगढ़) के बारे में प्रचलित कहावत- ‘सौ पढ़ा न एक प्रतापगढ़ा’ का भी उल्लेख किया।

अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ऐतिहासिक शहर प्रतापगढ़ (Pratapgarh) का जिक्र करते हुए कहा- जिस प्रतापगढ़ के बारे में कहा जाता था कि ‘सौ पढ़ा न एक प्रतापगढ़ा’, अर्थात 100 पढ़े-लिखे लोगों के बीच प्रतापगढ़ का एक व्यक्ति भी भारी पड़ जाता था। उस प्रतापगढ़ की पहचान भाई-बहन और बुआ-बबुआ की जोड़ी ने खत्म कर दी।

इस खोई हुई पहचान को वापस पाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने जनपद के युवाओं का आह्वान किया। अपने छह वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनपद में करवाए गए विकास कार्यों का भी उन्होंने बखूबी उल्लेख किया। कहा, प्रतापगढ़ (Pratapgarh) हमारे लिए महत्वपूर्ण जनपद है। कभी इस जनपद के महापुरुषों, अन्नदाता किसानों ने इस जनपद को एक अलग पहचान दी थी।

एटीएल और आंवले से थी प्रतापगढ़ की पहचानः नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आए योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रतापगढ़ को कभी महापुरुषों और अन्नदाता किसानों की धरती के नाम से जाना जाता था। इस जनपद की पहचान अमृतफल आंवले से थी। लेकिन, कालांतर में एक समय ऐसा भी आया, जब प्रतापगढ़ के किसानों ने आंवले से मुंह मोड़ लिया और दूसरे कार्यों में अपना हाथ आजमाने लगे। योगी ने कहा, कभी यहां की पहचान एटीएल (ट्रैक्टर फैक्ट्री) से होती थी, लेकिन एटीएल की बंदी के बाद प्रतापगढ़ की पहचान भी खत्म हो गई।

रोजगार के स्थान पर युवाओं को तमंचा थमायाः विपक्ष पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा, भाई-बहन की जोड़ी और बुआ-बबुआ की पार्टी ने यहां की पूरी धार को कुंद कर दिया। एटीएल (आटो ट्रैक्टर्स लिमिटेड) फैक्ट्री को बंद कर दिया। आंवले की खेती बंद हो गई और इसके स्थान पर फिरौती, वसूली, रंगदारी शुरू हो गई। व्यापारी परेशान होने लगे। बेटियों को स्कूल जाने में दिक्कत होने लगी। नौजवानों को रोजगार देने के बदले उनके हाथ में तमंचे थमा दिए गए। कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने ऐसे ही पूरे प्रदेश को बर्बादी के कगार पर ख़ढ़ा कर दिया।

प्रतापगढ़ बाईपास के विस्तार को मिली स्वीकृतिः योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में एटीएल पैक्ट्री के स्थान पर इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का कार्य किया जा रहा है। अयोध्या से चित्रकूट के लिए रामवनगमन पथ मार्ग (फोर लेन) का निर्माण हो रहा है, जो प्रतापगढ़ से होकर जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे, मेरठ से प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज तक बनवाया जा रहा है। 2025 तक इसे पूरा करवा दिया जाएगा। प्रतापगढ़ शहर के बाईपास के वितार को स्वीकृति दे दी गई। इसके अलावा प्रतापगढ़ को मेडिकल कालेज की सौगात दी गई। जिस आंवले से कभी प्रतापगढ़ की पहचान होती थी, उसे एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) में शामिल किया गया।  नौजवानों, किसानों को रोजी-रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

12 हजार रुपये सालाना पेंशन दे रही सरकारः मुख्यमंत्री ने कहा, शहरी विकास के लिए आवास योजना में 10145 आवास केवल नगरीय क्षेत्र में बनवाए गए। 4595 पटरी व्यापारियों को प्रधानमंत्री समृधि योजना का लाभ दिया गया। इसके अलावा प्रतापगढ़ में हजारों पात्रों को पेंशन योजनाओं (निराश्रित, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन) का लाभ दिया गया। 14600 निराश्रित महिलाओं, 7200 दिव्यांगजनों और 11500 से अधिक बुजुर्गों को 12 हजार रुपये सालाना पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।

नगर पालिका समेत नगर पंचायतों का हुआ विस्तारः इसके अलावा नगर पालिका बेला के साथ जनपद की पुरानी नगर पंचायतों की सीमा का विस्तार किया गया। इसके अलावा यहां के मंत्री रहे राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह व अन्य विधायकों की मांग पर कई नगर पंचायतों का सृजन किया गया। भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सबके विकास के लिए कार्य कर रही है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार को आपका आशीर्वाद मिलता रहे। नगर निकाय में भी पूर्ण बहुमत का बोर्ड बने, इसके लिए बीजेपी आपके पास आई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button