सड़क किनारे पेड़ों को काटने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे सरकारी पेड़ों को काटकर बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक मालवाहक में लदी लकड़ी बरामद हुई है। यह गिरफ्तारी हथिगवां थाने की पुलिस ने की है।
यह भी पढ़ेंः शहर की प्रतिष्ठित हीरा हलवाई की दुकान पर मिला 120 किलो निष्प्रयोज्य रसगुल्ला
यह भी पढ़ेंः ब्लू स्टार कैफे हत्याकांड का खुलासाः दोस्ती निभाने में उत्तम द्विवेदी ने गंवाई जान
हथिगवां थाने के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे सरकारी पेडों को चोरी के काटकर ले जाने वाले गिरोह के एक सदस्य नाजिम खाँ पुत्र लडडन खाँ को गिरफ्तार किया गया। नाजिम खां क्षेत्र के ही सुअनारी का रहने वाला है। वह काफी समय से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा था।
छानबीन के बाद आरोपी का चालान भेज दिया गया है। नाजिम खान के खिलाफ धारा 379, 411 व 33 भारतीय वन संरक्षण अधिनियम, धारा 279, 337, 452, 323, 504, 506 व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5क एससीएसटी एक्ट और धारा 507 का केस हथिगवां थाने में दर्ज है।