मोटियान टोला में मनाई गई पूर्व रक्षा मंत्री की जयंती
सपा नेताओं ने गरीबों, महिलाओं और बुजुर्गों के बीच बांटी मिठाई
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर पंचायत शंकरगढ़ के मोटियान टोला में देश के पूर्व रक्षामंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। समाजवादी पार्टी के नेता जयराज सिंह के आवास के समीप सपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गरीब बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों के साथ धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव उर्फ नेताजी को याद किया। मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सपाइयों ने दो मिनट का मौन भी रखा। इसके उपरांत गरीब बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ेंः परिषदीय विद्यालय में थानाध्यक्ष ने लगाई क्लास, पढ़ाया सुरक्षित यातायात का पाठ
यह भी पढ़ेंः कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा की सरकार बनी, उनके सुख-दुख में शामिल होना भी मेरा कर्तव्य
इस अवसर पर सपा जिला सचिव अरविंद कुमार मिश्र उर्फ गुड्डा मिश्र, निवर्तमान जिला सचिव कामद प्रताप सिंह, सचिव अर्जुन तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष भागीरथी बिंद, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी, निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष कौंधियारा राजूपाल, नि. ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ़ राजकरन सिंह पटेल, प्रवीण सिंह पटेल, सपा नगर महासचिव शंकरगढ़ अतुल प्रकाश यादव, महीप सिंह, सुशील पांडेय, प्रभाष सिंह पटेल, संजय सिंह तोमर, रामायण प्रसाद त्रिपाठी, मुन्ना सोगरौरा, जयराज सिंह, हंसराज आदिवासी, कमलेश केसरवानी, शैलेंद्र यादव, मुनेश त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, इंद्रकली, सुनीता, श्यामा देवी, अमृता सिंह, सुमन, मधु, आमना, नीलू, खुशी, कैलाश, रमेश एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।