अवध

यमुनापार के सात ईंट-भट्ठों पर ताला लगाने का आदेश, फोर्स के साथ पहुंचेगी टीम

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी के बगैर किया जा रहा था संचालन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी लिए बिना चलाए जा रहे सात ईंट-भट्ठों के संचालन पर प्रतिबंध का आदेश जारी कर दिया गया है। इस मामले की शिकायत बीते माह उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मिली थी। इसके बाद यमुनापार के घूरपुर में स्थित कई ईंट-भट्ठों की जांच करवाई गई, जिसमें सात ईंट-भट्ठे ऐसे पाए गए, जो बिना एनओसी के संचालित किए जा रहे थे।

वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र लिए बगैर ईंट-भट्ठा संचालन की जांच रिपोर्ट आठ जून को उपजिलाधिकारी बारा को भेजी गई थी।  मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी बारा ने राजस्व कर्मी और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की 16 जून (शुक्रवार) को इन ईंटभट्ठों को बंद करवाने का आदेश जारी कर दिया।

 कंपनी बाग में लगी योग की क्लासः महापौर और विधायक ने किया योग सप्ताह का शुभारंभ
 B.Ed Exam: 12 सेंटर्स पर 4883 बच्चों ने दी परीक्षा, आठ फीसद परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

उपजिलाधिकारी के आदेश पर जिन ईंट-भट्टा को बंद करवाना है, उसमें गणेश ईंट उद्योग बिगाहिया इरादतगंज, मेसर्स मानपूर्ण ईंट उद्योग इरादतगंज, मेसर्स जयसिया राम ईंट उद्योग इरादतगंज, मेसर्स गंगा जमुना आदर्श ईंट उद्योग घूरपुर, मेसर्स रामकिशुन यादव ब्रिक ईंट उद्योग लेवदी, मेसर्स शिव ट्रेडर्स लेवदी, मेसर्स न्यू सिटी ब्रिक फील्ड इरादतगंज को वायु प्रदूषण निवारण और नियंत्रण अधिनियम 1982 की धारा 31A के तहत कार्यवाही का आदेश जारी किया गया है। एसडीएम के आदेश पर कल, राजस्व व पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम कार्यवाही करेगी।

शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा वारंटी

शंकरगढ़ पुलिस ने गुरुवार को एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि धारा 307, 323, 324, 504 के वारंटी बलराम दुबे पुत्र श्रीनाथ (निवासी बिहरिया, शंकरगढ़) को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह गिरफ्तारी एसआई अमरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ की है।

UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगी भदोही की कालीन, नये उद्यमियों को तरजीह
 एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जले, मृतकों में पांच बच्चे शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button