गंगा में स्नान के दौरान दो किशोर डूबे, तलाशी अभियान जारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगा नदी के संदीपनि घाट पर बुधवार को दो किशोर स्नान के दौरान डूब (teenagers drowned) गए। घटना की जानकारी होते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। खबर लगने पर मुकामी पुलिस भी आ डटी और गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों की तलाश शुरू की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों का पता नहीं चल सका था। रक्षाबंधन के दिन हुई इस अनहोनी से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। यह दर्दनाक हादसा पड़ोसी जिले कौशांबी को कोखराज थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के शुक्लान निवासी कुछ बच्चे गंगा स्नान के लिए संदीपनि घाट पर गए थे। स्नान के दौरान ही आशुतोष (14) पुत्र राजू चतुर्वेदी और सुनील (16) पुत्र सुरेश कुमार गहरे पानी में चले गए और संतुलन बिगड़ने से दोनों डूबने लगे। इस पर साथ रहे लोगों ने दोनों के बचाव का प्रयास किया, पर देखते ही देखते दोनों आंखों से ओझल (teenagers drowned) हो गए।
रक्षाबंधन के दिन पांच परिवारों में पसरा मातम, केन नदी में डूबे पांच बच्चे |
क्लीनिक में पुलिसकर्मी के बेटे की गोली मारकर हत्या, कारण अस्पष्ट |
साथ रहे बच्चों ने शोर मचाया और आसपास मौजूद लोगों को जानकारी दी। खबर लगते ही कोखराज थाने की पुलिस के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। आशुतोष और सुनील की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया। तलाशी अभियान दिनभर चला। पर, शाम तक कोई पता नहीं चल पाया था। राखी के त्योहार के दिन हुए इस हादसे से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। परिवार केलोग घाट पर डटे हुए हैं।
करबला की जंग का प्रसारण देखने को लगा अकीदतमंदों का जमावड़ा |
सपाइयों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, यमुनापार को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग |