अवध

Atiq Ahmed: जब्त की जाएगी 12 करोड़ रुपये की प्रापर्टी, 14 लोगों से करवाया था बैनामा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आईएस 227 गैंग (IS 227 Gang) के गैंग लीडर मरहूम अतीक अहमद (Atiq Ahmed) पुत्र स्व. हाजी फिरोज अहमद (निवासी 95डी, चकिया, खुल्दाबाद) के खिलाफ धूमनगंज थाने में दर्ज धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के केस की विवेचना के दौरान एक और संपत्ति का पता चला है।

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) द्वारा अपराध जगत में आने के उपरांत अर्जित की गई संपत्तियों की जांच में पता चला कि गैंग लीडर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) अपना पैसा लगाकर 14 अगस्त, 2015 को 14 गरीब व्यक्तियों की जमीन का जबरिया बैनामा करवाया था। यह जमीन कटहुला गौसपुर (तहसील सदर) में है, जिसका कुल क्षेत्रफल 23447 वर्ग मीटर है।

 निकाय चुनाव के बाद चौथे ईओ के रूप में मृदुल कुमार ने संभाला कार्यभार
Umesh Pal Murder Case: अधिवक्ता विजय मिश्र लखनऊ से गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल

उक्त अराजियों का राजस्व विभाग द्वारा चिन्हांकन करा लिया गया है। क्षेत्र मूल्यांकन के हिसाब से जिनकी वर्तमान समय में कीमत ₹12,42,69,100 (बारह करोड़, बयालिस लाख, उनहत्तर हजार, एक सौ रुपये) है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उक्त अराजियों का गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई है। गैंग लीडर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की अन्य संपत्तियों की भी जांच कराई जा रही है। संज्ञान में आते ही अवैध रूप से अर्जित अन्य संपत्तियों पर भी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अनुसार कार्यवाही करते हुए जब्तीकरण किया जाएगा।

बताया जाता है कि माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद ने 12.5 करोड़ रुपये की यह बेनामी संपत्ति यमुनापार के एक व्यक्ति के नाम बैनामा करवाई थी। यह जमीन एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गौसपुर कटहुला में स्थित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 23,447 वर्ग मीटर है। 14 अगस्त, 2015 को इस जमीन का बैनामा करवाया गया था। इधर, उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद फरारी काटने के दौरान माफिया भाइयों का परिवार तंगहाल हो गया। इस वजह से इस प्रापर्टी को बेचने की तैयारी की जा रही थी।

आयुष्मान भारत के 90% से अधिक दावों का किया गया निपटारा: सीईओ संगीता सिंह
इलेक्ट्रीशियन और ब्यूटीपार्लर का मिल रहा निशुल्क प्रशिक्षण, 5000 मिलेगा यात्रा भत्ता

इसी दौरान एसटीएफ ने दबिश देकर माफिया अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय कुमारमिश्र को दबोच लिया, जबकि एक बुर्के वाली महिला व एक पुरुष के होटल से भाग निकलने की सूचना है। फिलहाल, फरार हुए लोगों के बारे में पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button