अवध

मोहम्मद अस्करी को राखी बांध रजनी ने की दीर्घायु की कामना

प्रयागराज (the live ink desk). रक्षाबंधन का पर्व जनपद में धूमधाम के साथ मनाया गया। विभिन्न संगठनों, अफसरों और समाजसेवियों ने समाज के जरूरतमंदों के साथ राखी मनाई तो वहीं रक्षाबंधन के पर्व पर गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारा भी नजर आया। विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और पत्रकारिता से जुड़े समाजसेवी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने सिविल लाइंस की रहने वाली रजनी हांडा के घर पहुंचकर राखी बंधवाई और आशीष दिया।

यह भी पढ़ेंः जश्न- ए- आज़ादी के रंग में रंगा नज़र आएगा टीएमयू, कैंपस में निकली तिरंगा यात्रा

समाजसेवी मोहम्मद अस्करी का पूरे विधि-विधान से रजनी हांडा ने तिलक लगाकर आरती उतारी और उसके बाद राखी बांधकर मिठाई खिलाई। रजनी हांडा के पति विनोद हांडा ने भी मोहम्मद अस्करी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

रजनी ने अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई तो अस्करी ने भी बहन को तोहफा देता हुए अल्लाह और ईश्वर से बहन के स्वास्थ्य, आपसी भाईचारा और प्रेम को और प्रगाढ़ बनाने की कामना संग आशीष भी दिया।

यह भी पढ़ेंः पूर्व विधायक के घर बमबाजीः दहेज हत्या की रंजिश में साले ने फेंकवाया था बम

यह भी पढ़ेंः सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, रक्षाबंधन पर मसाढ़ी में पसरा मातम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button