चौथे स्तंभ के बिना लोकतंत्र लंगड़ाः ब्रजेंद्र प्रताप
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट आथर एंड मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संविधान में प्रेस एवं पत्रकारिता को किसी भी तरह का संवैधानिक अधिकार नहीं दिए जाने के बावजूद वह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बना हुआ है। यह उसकी निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण है। ब्रजेंद्र प्रताप सिंह फेडरेशन से संबद्ध इकाई श्रृंगवेरपुर धाम प्रेस एवं पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित पत्रकार मिलन समारोह एवं विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष और नेशनल व्हील्स के संपादक ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, चौथे स्तंभ के बिना लोकतंत्र लंगड़ा और अधूरा है। यही कारण है कि केवल वाक एवं अभिव्यक्ति का अधिकार मिलने से वह लोकतंत्र को बचाने के लिए खुद से ही चौथा पाया बना हुआ है। सोशल मीडिया के जमाने में अभिव्यक्ति की आजादी को तो खतरा नहीं है। पर, चुनौती इतनी जरूर है कि इसमें से वास्तविक तथ्य को खंगाल कर जानकारी पहुंचानी होगी।
यह भी पढ़ेंः मकर संक्रांति के पहले दिन 14 लाख श्रद्धआलुओं ने किया स्नान
यह भी पढ़ेंः ‘संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी’
विचार गोष्ठी के चीफ गेस्ट विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों के हितों के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, गैर मान्यता प्राप्त और ग्रामीण पत्रकारों को पहचान दिलाने के फेडरेशन के संघर्ष की अगुआई वह करेंगे और फेडरेशन की मांग के मुताबिक सभी पत्रकारों को चिकित्सकीय सुविधा, आकस्मिक बीमा की सुविधा से आच्छादित करने और आवास के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने श्रृंगवेरपुर में मीडिया सेंटर की स्थापना के लिए विधायक निधि से आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने का भी वादा किया।
सांसद केशरी देवी पटेल की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक दीपक पटेल कहा कि लोकतंत्र तभी बचा रह सकेगा, जब उसका चौथा स्तंभ मजबूती से अपनी भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र एक सिक्के के दो पहलू हैं, इसलिए अभिव्यक्ति जरूरी है। लोकतंत्र को बचाने के लिए मीडिया के स्वतंत्र और निष्पक्ष रहने की बात पर जोर देते दीपक पटेल ने कहा कि सोशल मीडिया के युग में अभी भी प्रिंट मीडिया ही है, जिस पर भरोसा किया जा सकता है।
वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रसाद मिश्र ने कहा, निष्पक्ष पत्रकारिता ने ही आजादी के आंदोलन से अब तक समाज सुधार में प्रभावी भूमिका निभाई है, इसलिए पत्रकारों को नैतिक मूल्यों को स्थापित करने के लिए सतत प्रयास करना होगा। आयोजन में एसीपी सोरांव चिराग जैन, बीडीओ प्रवीणानंद, एडीओ (आईएसबी) मयूरेश त्रिपाठी, नवाबगंज थाना प्रभारी अनूप सिंह, श्रृंगवेरपुर चौकी प्रभारी राकेश कुमार मिश्र, जयराम सिंह, सुरेंद्र पांडेय, शिवकुमार मौर्य, महताब हुसैन, राजेंद्र सिंह पटेल, अनिल त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, लाल बचन पटेल, चंदन त्रिपाठी, आलोक प्रकाश, अनिल पाल, भोलानाथ मिश्र, मुश्ताक हुसैन, रवि पटवा, रमेश यादव समेत तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।
निषाद परिवार को बांटा गया कंबल: समारोह में निषादराज कुलवंशज डा. वीके कश्यप ने श्रृंगवेरपुर धाम के निषाद परिवार के पचास लोगों को कंबल वितरित किया। आयोजन के उद्देश्य पर श्रृंगवेरपुर धाम प्रेस और पत्रकार परिषद के अध्यक्ष गोपाल पांडेय ने प्रकाश डाला। जबकि तहसील सोरांव अध्यक्ष उमेश तिवारी ने पत्रकारों की एकजुटता पर बल देते हुए कहा, किसी भी पत्रकार साथी के उत्पीड़न में समूचे संगठन की ओर से वह संघर्ष में सबसे आगे रहेंगे। तहसील महामंत्री एमए अमीन अंसारी ने संगठन के विस्तार पर बल दिया। सभी का स्वागत परिषद के महामंत्री ज्याउस्सलाम कुद्दूसी ने किया और आभार प्रदर्शन प्रभारी और कोषाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम का भावपूर्ण संचालन डॉ अनिल कुमार मिश्र ने किया।