अवध

तीन दिन से गायब है घर का लाडला, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

प्रयागराज (आरके सिंह). यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र से एक किशोर दस अप्रैल की शाम से लापता है। दो दिन तक परिजनों ने खोजबीन की, इसके बाद पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। बेटे के गायब होने से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग हर संभावित स्थानों पर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक करछना के तेवरिया खुर्द (करमा) निवासी राजेश कुमार सिंह पुत्र स्व. श्यामलाल पटेल का बेटा दीपांशु सिंह (15) 10 अप्रैल की शाम को घर से बाहर निकला। परिजनों के मुताबिक दीपांशु बिना बताए निकला था। परिजनों ने सोचा कि वह आसपास ही कहीं होगा, थोड़ी देर में आ जाएगा, लेकिन जैसे-जैसे रात गहराती गई, परिजनों की चिंता बढ़ती गई।

Umesh Pal Murder Case: मोस्ट वांटेड असद और गुलाम यूपीएसटीएफ से हुई मुठभेड़ में ढेर
चालक की लापरवाही से बनारस जा रही बस पलटी, आधा दर्जन घायल
सुरेश के मकान पर लगा प्रशासन का ताला, कुर्की से पहले पिटवाई गई डुगडुगी

घर से बाहर निकल परिजनों ने दीपांशु की तलाश शुरू की। शुरू में आसपास के अलावा दीपांशु के मित्रों के यहां खोजबीन की गई, कोई पता नहीं चला और भटकते-भटकते रात बीत गई। अगले दिन फिर यही सिलसिला चलता रहा। दो दिन की तलाश के बाद परिजनों ने 12 अप्रैल को करछना पुलिस से मदद मांगी। करछना पुलिस ने बताया कि दीपांशु की तलाश जारी है। यदि किसी को उसके बारे में कोई सूचना मिले तो वह तत्काल सूचना दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button