अवध

गंगा की निर्मलता को तैयार है 50 गंगादूतों की टोली

नेहरू युवा केंद्र के दो दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

आलोक गुप्ता

प्रयागराज. नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता परियोजना के तहत नेहरू युवा केंद्र की प्रयागराज इकाई द्वारा दो दिवसीय ग्राम स्तरीय गंगदूत प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को मोती लाल नेहरू इंटर कॉलेज, जमुनीपुर में किया गया। प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य रजत चंद्रा,  प्रवक्ता अश्वनी कुमार दुबे मौजूद रहे। प्राचार्य रजत चंद्रा ने कार्यकम में गंगा किनारे से आए हुए युवाओं को स्वेच्छा से जुड़ने और इसमें योगदान देने के लिए सराहा। कहा ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से लोगों में नदियों को स्वच्छ रखने और उनकी देखभाल को लेकर सजगता आएगी।

यह भी पढ़ेंः शराब कांडः बाहुबली विधायक रमाकांत यादव 14 दिन की रिमांड पर

प्रवक्ता अश्वनी कुमार ने कहा, गंगा स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सभी की है और सबको एकजुट होकर नदी का संरक्षण पर कार्य करना होगा। लेखाकार अदनान खाना ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के कार्यों के बारे में अवगत कराया। जिला परियजना अधिकारी एशा सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कूड़ा प्रबंधन के बारे में दी जानकारी

प्रशिक्षक राम अवध कुशवाहा ने युवा मंडल के बारे में अवगत कराया। प्रवक्ता विजय कुमार जायसवाल ने गंगा का भूगोल और समस्या पर बात की।  स्वच्छ भारत मिशन के डीडीपी ने जयदीप त्रिपाठी ने युवाओं से सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन पर चर्चा की। डिविजनल सलाहकार अरुणकांत वर्णवाल ने स्वच्छ भारत मिशन द्वारा युवा प्रतिभागियों को ठोस अपशिष्ट एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ेंः नशेड़ी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

नुक्क़ड़ नाटक से किया जागरुक

कार्यक्रम के दूसरे दिवस नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के निर्देशक कृष्णा कुमार मौर्य ने प्रभात फरी नुक्कड़ नाटक  आदि के तकनीक पर कार्यशाला ली। कार्यक्रम के समापन में जिला युवा अधिकारी जागृति पांडेय द्वारा सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग के लिए डीपीओ ने मोतीलाल नेहरू इंटर कालेज के प्रबंधक जयंत श्रीवास्तव का विशेष आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक कविता, अमन, सागर, कुलदीप का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button