अवध

आम के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, पांच जून को हुई थी शादी

प्रयागराज (धीरेंद्र केशरवानी). रविवार को सुबह शौच के लिए घर से निकले एक युवक का शव आम के पेड़ में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। बीते पांच जून को ही उक्त युवक का विवाह हुआ था। मामले की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलनेपर मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को चीरघर भेजा। यह मामला गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक सोरांव थाना क्षेत्र के सूरजभानपुर निवासी कंधई यादव (22) पुत्र रामनिधि चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। मेहनत-मजदूरी कर वह परिवार का आर्थिक रूप से सहयोग करता था। बताया जाता है कि बीते पांच जून को ही परिजनों ने राजी-खुशी से कंधई का विवाह नवाबगंज थाना क्षेत्र के दादनपुर कछार की एक युवती से किया था। घर में नई बहू आई थी। कुछ दिन रहने के बाद बहू अपने मायके चली गई।

घर पर मेहमान बैठे थे, तभी पिता ने माहभर पहले ब्याही बेटी को मार दी गोली
गर्मी निचोड़ रही शरीर की एनर्जी, हीट स्ट्रोक से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

घर में सबकुछ सामान्य चल रहाथा। परिजनों के मुताबिक रविवार को सुबह कंधई सोकर उठा और शौच करने के लिए घर से लगभग आधा किलोमीटर के फासले पर गया था। इसके बाद वह काफी देर तक नहीं लौटा। घर वालों को उसके नहीं लौटने की चिंता हो रही थी। इसी दरम्यान कुछ लोगों ने कंधई के घर पहुंचकर बताया कि उसका शव आम केपेड़ के सहारे लटक रहा है।

खबर मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पेड़ पर साड़ी के बने फंदे से कंधई का शव लटक रहा था। परिजनों की सूचना पर सोरांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर चीरघर भेजा। कंधई के पिता खेती-किसानी कर परिवार की आजीविका चलाते हैं।

इंस्पेक्टर सोरांव अशोक कुमार ने बताया कि शवको चीरघर भेज दिया गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही कारण सामने आ जाएगा। फिलहाल, बेटे की इस तरह से मौत की वजह से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 विजय को मिली साधन सहकारी समिति की जिम्मेदारी, बधाई देने वालों का लगा तांता
 ‘2024 के चुनाव में मुकाबले के लिए तैयार हैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button