कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्था का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
घाटों पर बैरीकेडिंग, संकेतांक, प्रकाश, चेंजिंग रूम, पार्किंग, महिला पुलिस की तैनाती पर विशेष जोर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं अपर पुलिस आयुक्त पवन कुमार ने दशाश्वमेध घाट एवं कांवड़ यात्रा के मार्गों का भ्रमण किया और कांवड़ियों की सुविधा के निमित्त की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सोमवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दशाश्वमेध घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश, पार्किंग, मोबाइल टायलेट, चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने एसीएम (चतुर्थ) से कहा की सभी व्यवस्थाएं अविलंब उपलब्ध कराई जाएं। घाट पर जेनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने घाटों पर गोताखोर, जल पुलिस एवं महिला पुलिस कर्मियों की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती किए जाने और घाटों पर गहरे पानी में जाने से बचाने के लिए बैरिकेडिंग एवं संकेतांक लगाए जाने का निर्देश दिया।
सावन में घर बैठे मंगवाएं काशी विश्वनाथ का महाप्रसाद, डाक विभाग दे रहा सुविधा |
कांवड़ यात्राः सावन में सीसीटीवी से होगी गंगा घाटों, मार्गों और शिव मंदिरों की निगरानी |
जिलाधिकारी ने शास्त्री ब्रिज के नीचे सीढ़ियों और मार्ग पर साफ-सफाई एवं साइनेज लगाने को कहा। पार्किंग एवं डायवर्जन आदि के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस आयुक्त अंदावा होते हुए हंडिया रेलवे क्रासिंग एवं उसके बाद कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कहीं पर भी खुले एवं जर्जर तार नहीं होने चाहिए, इसके लिए उन्होंने विद्युत विभाग को प्रमाणपत्र भी दिए जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने कहा, कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, प्रकाश, चिकित्सा कैंप सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित कराई जाएं। अपर पुलिस आयुक्त पवन कुमार ने घाटों एवं मार्गों पर पुलिस की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, एडीएम (वित्त) जगदंबा सिंह, एडीएम (सिटी) मदन कुमार, डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती मौजूद रहे।
नगर आयुक्त ने किया गंगा घाट व नालों का निरीक्षणः नगर आयुक्त (नगर निगम प्रयागराज) चंद्र मोहन गर्ग ने भी सावन मास और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दशाश्वमेघ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर सफाई युद्वस्तर पर कराने के निर्देश दिए। जोनल अधिकारियों को घाट पर ही चेजिंग रूम की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही प्रभारी अधिकारी विद्युत को पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग के लिए निर्देशित किया।
ओवरफ्लो की समस्या से निजात दिलाने का निर्देशः इस दौरान नगर आयुक्त ने लक्ष्मी टाकीज से विकास भवन तक एक पारी का नाला, सीता नर्सरी रोड पर गंगा जनरल स्टोर मिठाई लाल पप्पू ओम के घर से श्राद्ध स्थल व गौस गोदाम तक नालों का निरीक्षण किया। गौस नगर के बिस्मिल्ला पार्क और 60 फिट रोड करेली थना के निकट अंडर ग्राउंड नाले में ओवरफ्लो व नाला निकासी की समस्या के निस्तारण, सफाई के लिए मुख्य अभियंता और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।
पशुपालकों व कब्जाधारकों को भेजी जाएगी नोटिसः भावापुर, निहालपुर, चरही, बेनीगंज नाला कवर्ड होने के कारण सफाई नहीं हो पा रही थी, साथ ही स्थानीय पशुपालकों द्वारा नालों में गोबर बहाए जाने पर पशुपालकों को नोटिस भेजने का निर्देश पशु चिकित्सक एवं कल्याण अधिकारी को दिए गए, साथ ही भवन स्वामियों एवं दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के जाने पर सभी को चिह्नित करने और नोटिस भेजे का निर्देश दिया।