फटी पाइपलाइन को दुरुस्त नहीं करवा पा रहा जल निगम
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिले के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं, जहां गर्मी के दिनों में पीने का पानी पाना ताड़ के पेड़ पर चढ़कर उसका फल तोड़ने जैसा होता है। जिले का यमुनापार इलाका इस समस्या का सामना गर्मी के दो महीने तो करता ही है। तो दूसरी तरफ गंगापार में पेयजल लखनऊ हाईवे पर व्यर्थ बहाया जा रहा है।
पीने का पानी सड़क पर बहने का मामला नगर पंचायत लालगोपालगंज का है। यहां पर जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है।
बताया जाता है कि कस्बे में स्थित ओवरहेड टैंक से सप्लाई की पाइपलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज-लखनऊ के बगल फट गई है। इस कारण जैसे ही ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई खोली जाती है तो भारी मात्रा में पानी सड़क पर बहने लगता है। इस कारण लोगों के घरों में गंदा पानी भी चला जाता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बार सप्लाई चालू होती है, उस समय गंदा पानी आता है और दूसरी बार जब सप्लाई बंद होती है, तब कुछ समय के लिए प्रदूषित जल घरों की टोंटियों से निकलता है।
दूसरी तरफ हाईवे पर पेयजल बहने के कारण स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों केपहिए जब पानी से गुजरते हैं तो गंदा पानी दुकानों तक पहुंच जाता है। इस मामले में संबंधित अवर अभियंता से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।