अवध

स्वच्छ भारत मिशनः आठ सहायकों को यूपीआई और पांच एडीओ को मिला लैपटाप

लापरवाही मिलने पर कई बीडीओ व एडीओ के विरुध कार्यवाही का निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के कार्यों की समीक्षा की और व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य एवं जीओ टैगिग कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। शौचालय के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर एडीओ (पंचायत) कोरांव से स्पष्टीकरण एवं एडीओ (पंचायत) धनूपुर एवं प्रतापपुर का वेतन रोका गया है। इसके साथ ही श्रृंग्वेरपुर के बीडीओ का वेतन रोकने एवं मांडा व भगवतपुर के बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

जिलाधिकारी ने बीडीओ और एडीओ को गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। गांव में ठोस एवं तरल कूड़े को एकत्र करने के कार्य में लापरवाही बरतने पर बीडीओ सहसों का वेतन रोका है। इसी तरह जिलाधिकारी ने चारागाहों में नेपियर घास की बुआई लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत किए जाने एवं आयुष्मान कार्ड को भी शीघ्रता से बनवाने का निर्देश दिया है।

अयोध्या राजमार्ग पर वाहन की टक्कर से कांवरिया घायल, चक्काजाम
MUNPL की मिनी पेयजल योजनाः टैप खोलते ही भर जाती है राजकुमारी की बाल्टी

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आठ पंचायत सहायकों को यूपीआई और पांच ग्राम पंचायत अधिकारियों को लैपटाप वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बहुरूपिया मनोज उर्फ गुड्डन ने RTO बन 50 हजार वसूला, SP से की गई शिकायत
फाल आर्मीवर्म से ऐसे करें फसल की सुरक्षा, डिप्टी डायरेक्टर एजी को मिलाएं फोन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button