टैलेंटेड ट्यूटोरियल के आधा दर्जन बच्चों का आईईआरटी में चयन
कृष्ण कुमार द्विवेदी
भदोही. टैलेंटेड ट्यूटोरियल क्लासेज के आधा दर्जन बच्चों का इंजीनियरिंग के प्रतिष्ठित संस्थान आईईआरटी में चयन हुआ है। ग्रामीम परिवेष के बच्चों का इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) में चयन होने पर टैलेंटेड ट्यूटोरियल के प्रबंधक आशीष सरोज ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
आशीष सरोज ने बताया कि आईईआरटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की प्रवेश परीक्षा में सानिया बानो, नवारंग, कुलदीप यादव, प्राची यादव, अनु यादव, शुभम सरोज और अभिषेक यादव ने सफलता अर्जित की है। यह भदोही जनपद के लिए गौरव की बात है।
यह भी पढ़ेंः घर-घर लहराएगा तिरंगा, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग होंगे अस्पताल और विद्यालय
उद्योगपति विनय चौरसिया ने चयनित छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आप बच्चे, देश के भविष्य हैं। आप लोग इससे आगे बढ़ते रहें। अगर किसी तरह से पढ़ने के लिए कोई भी समस्या आती है तो उसके लिए हम तैयार हैं। संस्था के मैनेजर आशीष सरोज ने बताया कि हमारा संस्थान गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा की सुविधा प्रदान करता है। इस दौरान भदोही जिले के सर्राफा संघ के अध्यक्ष विजय स्वर्णकार, अच्छेलाल सरोज, कैलाश, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः पूर्व विधायक के पुत्र की निशानदेही पर एके47 राइफल और 375 गोलियां बरामद