औराई थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, मिर्जापुर जनपद के रहने वाले हैं सभी बच्चे। सूचना मिलते ही सीडीओ, एएसपी मौके पर पहुंचे, सीएचसी में हुआ इलाज
भदोही (संजय सिंह). डीबी पब्लिक स्कूल, मटकीपुर, औराई का एक स्कूल वाहन आज असंतुलित होकर पलट गया। घटना केवक्त मैजिक में नौ बच्चे सवारथे, जिसमें दो बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मिर्जापुर व भदोहीकी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
घायल बच्चों काइलाज सीएचसी औराई में करवाया गया और सभी को घर भेज दिया गया। यह हादसा औराई क्षेत्र के भदोही-मिर्जापुर बॉर्डर पर स्थित रेलवे ट्रैक अंडरब्रिज के पास हुआ।
हादसा सुबह आठ बजे उस समय हुआ, जब स्कूल वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। इसी दौरान ग्राम मटियारी, रेलवे ट्रैक अंडरब्रिज के पास डीबी पब्लिक स्कूल, मटकीपुर का मैजिक स्वतः पलट गया। वाहन में कुल नौ बच्चे सवार थे, जिसमेंदो मामूली रूप सेघायल हो गए।
सीओ औराई व स्थानीय पुलिस ने बच्चों को सीएचसी औराई पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को छोड़ दिया गया। एडीएम, एएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का हालचाल लिया। मैजिक सवार सभी बच्चे समीपवर्ती जनपद मिर्जापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के रहने वाले था। डीबी पब्लिक स्कूल मिर्जापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है।