पूर्वांचल

37 मिनट में 12 किमी दौड़े अजय बिंद, वाराणसी के अजय दूसरा और चंदौली के बाबूलाल को मिला तीसरा स्थान

सेमराथनाथ धाम मैराथन के लिए 103 धावकों ने करवाया था पंजीकरण, 83 धावकों ने किया प्रतिभाग

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विश्वनाथ पांडेय कान्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज के तत्वावधान में रविवार को आयोजित 19वीं बाबा सेमराधनाथ अखिल भारतीय मैराथन अजय बिंद ने जीत ली है। अजय बिंद ने मात्र 37 मिनट में 12 किलोमीटर की दूरी तय करके सफलता अर्जित की। जबकि वाराणसी के अजय कुमार ने दूसरा और चंदौली के बाबूलाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को सुबह दस बजे खेदौपुर, कोइरौना स्थित वीएनपी कान्वेंट इंटर कालेज के प्रांगण से किया गया। इस दौड़ में भाग लेने के लिए 103 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया था।

एसडीएम ज्ञानपुर अश्वनी पांडेय, विधायक ज्ञानपुर के प्रतिनिधि विनय दुबे और युवा नेता राजेश मिश्र राजन ने 83 धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कालेज से निकले धावक नेवाजीपुर, मोढ़ होते हुए सेमरनाथ धाम पहुंचे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सिकंदरा के रहने वाले अजय कुमार बिंद ने महज 37 मिनट में 12 किमी की दूरी तय करके मैराथन को अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ेंः महाराजा बिजली पासी ने कभी नहीं स्वीकारी पराधीनताः योगेशचंद्र

यह भी पढ़ेंः देवांश की घातक गेंदबाजी ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब बी को दिलाई जीत

मैराथन के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। आयोजक करुणाशंकर पांडेय के प्रबंधन में सेमराधनाथ धाम में हुए पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक समारोह में भगवान भूतभावन के जयघोष के बीच छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। बच्चों ने मनमोहक लोकनृत्य एवं लघुनाटिका की प्रस्तुत की।

बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ रमेशचंद बिंद ने विजेता धावकों में प्रथम स्थान हासिल करने वाले अजय बिंद को 9000 रुपये, द्वितीय विजेता अजय यादव (निवासी वाराणसी) को 4500 रुपये और तृतीय विजेता बाबूलाल (निवासी चंदौली) को 2250 रुपये का इनाम दिया। जबकि चौथे स्थान के लिए राजकुमार यादव धावक (राजपूत ढाबा भदोही) को 1150 रुपये, पांचवे स्थान पर रहे नीलेश यादव (निवासी कलीपुर, भदोही) को 1000 रुपये प्रदान किया। इसके अलावा शेष छह को 551 रुपये देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने विजेता धावकों को बधाई दी। कहा, इस खेल के आयोजन से न सिर्फ देश के भविष्य युवाओं की प्रतिभा निखर रही है। हार-जीत प्रतिस्पर्धा के दो पहलू हैं। इसलिए हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। असल मायने में हारा वही जो लड़ा ही नहीं। गोरखनाथ पांडेय ने कहा कि खेल में जीत-हार होती रहती है असफल धावकों को चाहिए कि वे हतोत्साहित होने के बजाय संघर्ष जारी रखें, निश्चित ही सफलता एक दिन आपकी कदम चूमेगी।

थानाध्यक्ष कोइरौना जेपी यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम भी सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रही। इस मौके पर राजेश मिश्र राजन, अभिषेक पांडेय, सुनील मिश्र, सुशीला पांडेय, रामबली सिंह, अजय उपाध्याय, डा.ओम शंकर पांडेय, प्रधान विनोद मिश्र, ओपी मिश्र, व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button