ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

संदिग्ध दशा में किशोरी लापता, रोते-बिलखते मां पहुंची थाने

भदोही (संजय सिंह). औराई थाना क्षेत्र से एक किशोरी बीते गुरुवार से लापता है। परिजनों ने खोजबीन की पर कोई पता नहीं चला। इस पर किशोरी की मां ने औराई पुलिस को तहरीर देकर बेटी का पता लगाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक औराई थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव की एक चौदह वर्षीया किशोरी संदिग्ध दशा में घर से लापता हो गई है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक महराजगंज के पास स्थित बारीपुर गांव की किशोरी बीते बृहस्पतिवार की सुबह अपने घर से निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी।

किशोरवय बेटी के संदिग्ध दशा में गायब होने से परेशान परिजनों ने खोजबीन शरू की, पर 48 घंटा बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों ने किशोरी के सहेलियों व अन्य संभावित स्थानों पर पता किया। अंत में किशोरी की मां ने औराई थाने पहुंच गुमशुदगी की तहरीर दी। औराई पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

मतदाताओं में जोश भरने आ रहे अखिलेश यादव

भदोही. समाजवादी पार्टी के मुखिया व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव 21 मई को भदोही में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इंडी गठबंधन के सहयोगी दल टीएमसी प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी के समर्थन में यह जनसभा रजपुरा चौराहे केबगल स्थित मैदान में हो रही है। सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पार्टी पदाधिकारियों और कार्य़कर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button