पूर्वांचल

सुरियावां के मान्यता प्राप्त 38 विद्यालय कार्रवाई की जद में, बीईओ ने बुलाई बैठक

खंड शिक्षा अधिकारी सुमन केसरवानी ने 22 मई को बीआरसी में बुलाई है बैठक, यू-डायस पोर्टल पर स्टुडेंट की प्रोफाइल फीडिंग का मामला

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). यू-डायस पोर्टल पर छात्र प्रोफाइल फीड नहीं करने वाले विद्यालयों पर गाज गिरनी तय है। बीईओ सुरियावां ने अंतिमरूप से सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रबंधकों को 22 मई को सभी प्रकार के दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है। यह बैठक बीआरसी पर होगी।

बीईओ ने कहा कि यह बैठक इसलिए बुलाई गई है, ताकि यू-डायस पोर्टल पर स्टुडेंट प्रोफाइल फीड करने में आ रही दिक्कतों को दूर किया जा सके। इसके अलावा यदि किसी भी विद्याय द्वारा गलत छात्र संख्या बताकर स्कूल का संचालन किया जा रहा होगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।

2018 में बंद हो गई थी 2000 के नोटों की छपाईः बाजार में हिस्सेदारी भी लगभग 80 फीसद घटी
151 की जमानत के लिए छोड़ना पड़ रहा मुख्यालय, समाधान दिवस का बहिष्कार

बीईओ ने बताया कि हर प्रकार के सूचना देने के बावजूद सुरियावां क्षेत्र के 38 विद्यालयों द्वारा अभी तक यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल फीडिंग का कार्य 50% से भी कम किया गया है। इसमें भी चार स्कूल ऐसे हैं, जहां से केवल एक अथवा जीरो फीडिंग की गई है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त सभी विद्यालयों केपास बच्चे ही नहीं हैं, जो अभी तक फर्जी संख्या दिखाकर स्कूल का संचालन करते आ रहे हैं।

इसे देखते हुए बीएसए के निर्देश के क्रम में 38 मान्यता प्राप्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रबंधक 22 मई को प्रवेश पंजिका, शिक्षक पंजिका, मान्यता आदेश आदि के साथ बैठक में शामिल होना सुनिश्चित कराएं। यदि इस मीटिंग में संबंधित विद्यालयों की उपस्थिति नहीं होती है तो यह मानते हुए कि इनके द्वारा जितनी फीडिंग की गई है, उनके स्कूल में उतने ही बच्चे नामांकित हैं, के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

कई जिलों में फर्जी बैंक चलाने वाले गिरोह का एक और जालसाज गिरफ्तार
2000 के नोट को चलन से बाहर करना गरीबों के पैसे की बर्बादीः विनय कुशवाहा

यह है सुरियावां के 38 विद्यालयों की सूचीः प्राथमिक विद्यालय शिव आदर्श शिक्षण खड़कपुर, तुलसी देवी शिक्षा निकेतन अभिया, तुलसी देवी गर्ल्स उत्तर माध्यमिक विद्यालय पूरे मनोहर, मदरसा जाहिदा मेमोरियल सिंहपुर, जामिया गरीब नवाज छनेरा, बीआर मेमोरियल पब्लिक स्कूल बोरी, तुलसी देवी अभिया, जीडी पब्लिक स्कूल हाजीपुर करिया, जीडी पब्लिक स्कूल, यूएसबी इंटरनेशनल स्कूल, विंध्यवासिनी विद्यालय हरीपट्टी, एसआरयू यूपीएससी ओरा, केएसपीएस चनौरा, ईश्वरचंद्र विद्या मंदिर कपूरीपुर, पीएस सिटी मॉडल, अजीत पब्लिक स्कूल, यूएसबी इंटरनेशनल स्कूल बहुता, बृजनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरे शीतल, बुध प्रकाशनी यूपीएस विद्यासागर अभिया, पीएस विश्वनाथ शिक्षण संस्थान, हाजी अजीमुल्ला रफीकुल निशा दारुल उलूम, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल सराय छत्रशाह, शिवम आदर्श शिक्षा निकेतन पूरे बदल, शोभा देवी यूपीएस धारा पट्टी, दिव्या पब्लिक स्कूल कुंडा, घनश्याम शिशु मंदिर बलीपुर, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल शिक्षण संस्थान, श्री संकटमोचन संस्कृत विद्यालय, शहीद लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज, डीके कान्वेंट स्कूल हरिहरपुर, अनिल कुमार आदर्श शिक्षण संस्थान, पब्लिक स्कूल, प्रभावती एकेडमी बेला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button