पूर्वांचल

मुस्लिम बस्ती में डायरिया से जुड़वा बहनों की मौत, आधा दर्जन पहुंचे अस्पताल

सुरहन गांव की मुस्लिम बस्ती में फैला डायरिया, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव

भदोही (अनंत गुप्ता). बरसात के सीजन में संक्रामक रोगों ने दस्तक दे दी है। चौरी क्षेत्र के सुरहन गांव में डायरिया की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन बच्चों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुरहन गांव की मुस्लिम बस्ती में डायरिया फैलने की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर रोगियों की जांच की और जगह-जगह दवा का छिड़काव करवाया गया।

प्रभावितों के घर दवाएं बांटी गईं। छानबीन के दौरान पता चला कि प्रभावित लोग प्रदूषित पानी का सेवन कर रहे हैं। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को पानी उबालकर पीने औरजरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।

करंट की चपेट में आया मलाक चौधरी का युवक, नहीं बची जान
RSS के खंड कार्य़वाह पर ताबड़तोड़ बमबाजी, पहले भी हो चुकी है फायरिंग

सुरहन गांव की मुस्लिम बस्ती के लोगों का कहना है कि बस्ती के लोग एक ही हैंडपंप का पानी पीते हैं। बरसात के कारण जलस्तर काफी ऊपर आ गया है। चार दिन पहले बस्ती में डायरिया की शुरुआत हुई और देखते ही देखते 10 लोग डायरिया की चपेट में आ गए। जिनमें बच्चों की संख्या अधिक है। सभी का इलाज परिवार के लोगों द्वारा चौरी बाजार के एक प्राइवेट डाक्टर के यहां कराया जा रहा था।

इलाज के दौरान एक वर्षीय दो सगी जुड़वां बहनों अनाया व सनाया पुत्री इंतखाब शेख की मौत हो गई। अनाया की मौत रविवार की सुबह में हुई, जबकि सनाया ने सोमवार की रात दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी होने पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार तिवारी ने इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही के अधीक्षक डा. रामपाल यादव को दी।

पुलिस को देख मची भगदड़, शंकरगढ़ में पांच जुआरी गिरफ्तार
 बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने बच्चों संग किया लंच, सुनी कविता

मुस्लिम बस्ती में डायरिया फैलने की खबर लगते ही जिला प्रतिरक्षक अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डा.सुरेश सिंह, जिला संक्रामक एवं महामारी रोग विशेषज्ञ डा. अजीत पाठक व डा.अफरोज अंसारी सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बस्ती में पहुंचे। जहां पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। 36 लोगों को डायरिया की दवा दी गई। डायरिया से ग्रसित सात लोग बस्ती में मिले। जबकि एक का चौरी बाजार के एक झोलाछाप चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा था। दो मरीजों की स्थिति ठीक होने पर दवा दी गई। जबकि अफसरी (27) पत्नी रहीम, कायनात (5) पुत्री रहीम, रिजवान (9) पुत्र राजू शेख, रिया (8) पुत्री राजू शेख, जिया (3) पुत्री राजू शेख व साहिना (13) पुत्री सेराज को एंबुलेंस से इलाज के लिए महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भेजा गया।

जांच के लिए लैब भेजा जाएगा पानीः जिला संक्रामक एवं महामारी रोग विशेषज्ञ डा. अजीत पाठक ने बताया कि सभी की हालत सामान्य हो रही है। डायरिया कैसे फैला, इसकी जांच की जा रही है। हैंडपंप के पानी का सैंपल भी लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले बस्ती में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां पर सामूहिक रूप से लोगों ने भोजन किया था। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना ठीक नहीं होगा कि डायरिया दूषित पानी पीने से या फिर दूषित भोजन से फैला। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

मंगलवार को पूरी बस्ती में ग्राम प्रधान राजेश कुमार तिवारी के द्वारा चूने का छिड़काव कराया गया। डायरिया ग्रसित मरीजों की देखभाल में गांव की आशा साधना पांडेय, आशा संगिनी संगीता मौर्या सहित स्वास्थ्य टीम लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button