रोमांचक मुकाबले में कैमूर ने एक रन के अंतर से कौशांबी को हराया
भदोही (राजकुमार सरोज). सुरियावां क्षेत्र के आजाद स्पोर्ट्स स्टेडियम मेढ़ी में तेजधर ब्रह्म बाबा खेल समिति द्वारा आयोजित महर्षि आजाद राज्य स्तरीय क्रिकेट महाकुंभ के तीसरे दिन मंगलवार को कौशांबी और बिहार से आई कैमूर की टीम के बीच मैच खेला गया। उतार-चढ़ाव से भरे बेहद ही रोमांचकारी मैच में कैमूर की टीम ने कौशांबी को एक रन से पराजित कर दिया।
कैमूर जनपद के कैप्टन संदीप दुबे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैमूर की टीम के सलामी बल्लेबाजों में अपने कैप्टन के निर्णय को सही ठहराते हुए शतकीय साझेदारी करते हुए 13 ओवरों में पहले विकेट पर 105 रन जोड़े। आलोक कुमार ने सात चौकों की मदद से 69 रन एवं अजीत यादव ने 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। राहुल पांडेय ने 19 रनों का योगदान दिया।
कैमूर की टीम ने 25 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर कौशांबी से 189 रनों का लक्ष्य दिया। कौशांबी के गेंदबाज जो रुट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट प्राप्त किया। कुश सिंह जगदीश व आकाश को एक एक विकेट की सफलता मिली।
यह भी पढ़ेंः निशुल्क आपरेशन के लिए 18 जनवरी से होगा पंजीकरण
यह भी पढ़ेंः संतकबीर नगर ने मिर्जापुर और मऊ ने सुल्तानपुर को हराया
यह भी पढ़ेंः मवेशियों को बंगाल ले जा रहे थे तस्कर, गोपीगंज पुलिस ने पकड़ा
189 रनों के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी कौशांबी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कौशांबी के सलामी बल्लेबाज प्रद्युम्न प्रजापति बिना खाता खोले हुए दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। बल्लेबाज प्रीतम दुबे व आकाश कुमार ने दूसरे विकेट पर 75 रनों की साझेदारी की, जिसमें प्रीतम दुबे ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 64 रन बनाए, जबकि आकाश कुमार ने 25 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। कुश सिंह ने 23 रनों का योगदान दिया।
दिल की धड़कनों को रोक देने वाले आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चले इस मैच में कौशांबी की टीम 25 ओवर में 187 रन बना पाई। कैमूर के गेंदबाज श्याम सुंदर जायसवाल ने तीन विकेट लिए संदीप दुबे व सूरज प्रसाद ने एक एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार कौशांबी की टीम एक रन से रोमांचक मुकाबला हार गई। रोमांचक मुकाबले के गवाह रहे हजारों दर्शकों ने चौके-छक्के पर तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
मैच के विशिष्ट अतिथि रहे भोरी गांव के ग्राम प्रधान विमलेश यादव सेक्रेटरी मनोज मौर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमर सिंह, राजमणि पांडेय, दिनेश यादव दादा, विजय राय, राजकुमार सरोज, जेपी सिंह, परमेंद्र गौतम, राजेश यादव, जुल्फिकार अली, राहुल, जितेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे। बुधवार का मैच जेसीए जौनपुर बनाम लखनऊ और दूसरा मैच विप्लव क्रिकेट अकाडमी प्रयागराज बनाम मोढ़ (भदोही) के बीच होगा।