क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दस बच्चे चयनित
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विकास खंड ज्ञानपुर सभागार में किया गया, जिसमें विकास खंड ज्ञानपुर के समस्त कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा छह से आठ तक के बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
क्विज प्रतियोगिता को विज्ञान के एआरपी योगेश कुमार मौर्य एवं गणित के एआरपी संदीप कुमार दुबे व अन्य शिक्षक साथी विनोद मौर्य, अरविंद कुमार, आराधना शर्मा के सहयोग से संपन्न कराया गया। इस प्रतियोगिता में कुल सम्मिलित 167 बच्चों के सापेक्ष 50 बच्चों एवं बच्चियों का चयन किया गया, जिनमें से 10 का चयन जिला स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिता प्रतिभागिता के लिए चयनित किया गया और सभी 50 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण के लिए चुना गया।
यह भी पढ़ेंः भारत हमारा सबसे करीबी और सच्चा साथीः शेख हसीना
बच्चों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने उनमें वैज्ञानिक क्षमता का विकास करते हुए निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अंत में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को एवं उन्हें बीआरसी तक लाने के लिए ब्लॉक के सभी विज्ञान शिक्षकों का संदीप दुबे ने आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में नोडल संकुल शिक्षक प्रतीक मालवीय एवं संतोष मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।