पूर्वांचलराज्य

इस जाम का कोई इलाज नहीं? जिला मुख्यालय पर फंसी रही एंबुलेंस

बेतरतीब पार्किंग, सड़क तक दुकान लगाना और बिना मतलब के ओवरटेक करने से भी लग रहा जाम

भदोही (संजय सिंह). आज के समय में शहर, बाजार या फिर कस्बे के अंदर से गुजरने का मतलब है जाम में फंसना। अगर, जाम नहीं भी लगा हो तो भी ऐसे स्थानों से गुजरने में सामान्य से अधिक समय लग जाता है। इसके लिए जिम्मेदार स्थानीय लोग ही हैं। चलने वाली सड़क को पार्किंग बना देते हैं तो कहीं सड़क की पटरी से आगे निकलकर दुकान लगा लेते हैं। इसके अलावा रही-सही कसर सरकारी विभाग पूरी कर देते हैं, जो बिना आपसी तालमेल के एक ही सड़क पर अलग-अलग कार्य करवाते हैं।

हमारा, ज्ञानपुर नगर भी जाम की समस्या से अछूता नहीं है। सड़क पर लोगों की चहल-पहल बढ़ने के साथ हीवाहनों की रफ्तार थम जाती है और वाहन रेंगने लगते हैं। गुरुवार को भी सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक नगर में जाम की स्थिति बनी रही। इस जाम में सामान्य वाहनों के साथ-साथ एंबुलेंस भी सायरन बजाते हुए काफी देर तक फंसी रही।

बताते चलें कि इस समय ज्ञानपुर मुख्यालय पर कहीं नाली तो कहीं सड़क की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। जहां देखिए वहीं सड़क पर मिट्टी और निर्माण सामग्रीपड़ी हुई है। गुरुवार को जाम की स्थिति बनने पर पुलिस के जवानों को घंटों हलाकान होना पड़ा। पुलिस कर्मियों ने जाम में फंसे लोगों कोकिसी तरह बाहर निकाला।

ट्रैफिक स्लो होते ही ओवरटेक करना भी अहम कारण

इससे इतर, जाम लगने का एक बड़ा कारण यह भी है कि वाहन चलाने वाला कोई भी व्यक्ति इंतजार नहीं करना चाहता, यदि किसी सड़क पर ट्रैफिक स्लो है या फिर रुका हुआ है तो वह दाएं-बाएं से निकलकर आगे जाना चाहता है और उसकी इस कोशिश में सड़क की दोनों साइड जाम हो जाती है। इस तरह की स्थितिअक्सर देखने को मिलती है, जब 80 फीसद से अधिक वाहन चालक अपनी-अपनी लाइन में गाड़ी लेकर चल रहे होते हैं तो कुछ लोग अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में जाकर जाम का कारण बन जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button