निकाय चुनावः चाय-समोसा पर दस रुपये और पानी पर बीस रुपये खर्च की अनुमति
बैनर, पोस्टर, वाहन होटल, टेंट सहित निर्वाचन में प्रयुक्त सभी सामग्रियों की दर निर्धारित
सभी प्रत्याशी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी मूल्य सूची का करें विस्तृत अवलोकन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में प्रत्याशियों द्वारा प्रयोग की जाने वालेी सामाग्री/मदों का, स्थानीय बाजार में प्रचलित दरों के आधार पर निर्धारण किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के रिपोर्ट के आधार पर सामग्रियों का मूल्य निर्धारण किया गया है।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए निर्वाचन व्यय का आगणन निर्धारित दरों के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन के लिए चुनाव प्रचार में प्रयुक्त सामग्रियों की जनपद भदोही में प्रचलित दरों का उल्लेख करते हुए बताया कि बैनर, फ्लैक्स एवं अन्य सामग्री में कपड़े का झंडा 50 रुपये प्रति पीस, प्लास्टिक का झंडा 10 रुपये, बैनर- फ्लैक्स 12 रुपये प्रति वर्ग फीट, स्टीकर 10 रुपये, पंफलेट 450 रुपये प्रति हजार, हैंडबिल रंगीन 450 रुपये प्रति हजार, पोस्टर 990 रुपये प्रति हजार, होर्डिग्स फ्लैक्स, कट आउट फ्रेमिंग 30 रुपये प्रति स्क्कायर फीट, कैप 25 रुपये प्रति नग, प्लास्टिक बैज 8 रुपये प्रति नग, प्लास्टिक झंडी डोरी सहित 180 रुपये प्रति किलो, गेट निर्माण (बल्ली एवं कपड़ा) 1200 प्रति गेट, तोरण निर्माण 1800 रुपये प्रति, स्विस काटेज तीन हजार प्रति का दर, निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार वाहनों में जाइलो, इनोवा, स्कार्पियो, सफारी आदि दैनिक ईधन एवं ड्राइवर सहित 2500 रुपये प्रतिदिन, प्रत्याशी का वाहन होने पर 1200 रुपये प्रतिदिन, बोलेरो, इंडिगो, मार्शल, इंडिगा, सूमो 2100 रुपये प्रतिदिन, खुद का होने पर 1000 रुपये प्रतिदिन, बड़ी बस 3500 रुपये, मिनी बस 1800, स्टीमर 2000, टाटा मैजिक 1000, ट्रैक्टर- पिकअप (छोटा हाथी) 800 रुपये, आटो रिक्शा 700 रुपये, मानव चालित रिक्शा 600 रुपये, ई-रिक्शा-मोटरसाइकिल 400 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।
इसी तरह होटल-कार्यालय के संबंध में होटल में एक कमरा एसी सिंगल बेड 800 रुपये, एसी डबल बेड 1400 रुपये, लॉज-धर्मशाला 300 रुपये रोजाना, कार्यालय का किराया शहरी क्षेत्र में 150 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 100 रुपये प्रतिदिन, बूथ/कायोस्क पोलिंग स्टेशन के बाहर 150 रुपये, साधारण थाली 75 रुपये, नाश्ता 30 रुपये, चाय पांच रुपये, समोसा पांच रुपये, एक लीटर पानी की दर बीस रुपये निर्धारित की गई है।
इसी क्रम में पंडाल-पोडियम 7 रुपये प्रति वर्ग फीट, फाइबर कुर्सी छह रुपये प्रतिनग, दरी 10 रुपये, परदे 17 रुपये, मेजपोस 14 रुपये, बैरीकेडिंग 18 रुपये प्रति मीटर, मजदूरी 350 रुपये प्रति आदमी, बैरियर 276 प्रतिनग, मंच सात रुपये प्रतिवर्ग फीट, डायस 150 प्रति वर्ग फिट, ट्यूबलाइट 10 रुपये, हैलोजन 40 रुपये, लाउडस्पीकर 400 रुपये, माइक 100 प्रति नग, ड्रम वाला पानी 25 प्रति नग, एलईडी 500 रुपये, वीडियो-डिजिटल कैमरा 900 रुपये, रंगीन फोटो 25 रुपये निर्धारित की गई है।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के व्यय नोडल आफिसर-वरिष्ठ कोषाधिकारी धर्मेंद्रपति त्रिपाठी ने बताया कि निर्वाचन में सभी प्रत्याशियों के खर्च का आगणन प्रयुक्त सभी सामग्रियों की दरों के आधार पर किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन में प्रयुक्त सभी सामग्री/मदों की मूल्य सूची विवरणिका जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर अवलोकन कर खर्च करें।