पश्चिमांचल

कानून विषय में सही करियर चुनना किसी चुनौती से कम नहीं: प्रगति

मुरादाबाद. तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज की पूर्व छात्रा और पीसीएस-जे 2022 में चयनित प्रगति ने ‘सक्सेस मास्ट्री: शेपिंग योर डेस्टिनी’ पर बोलते हुए कहा, लॉ ग्रेजुएट के लिए कानून में सही करियर चुनना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, इसे किसी भी तरह से पार करना होगा। अगर आप लॉ ग्रेजुएट हैं और वकील के रूप में अपना करियर नहीं चुनना चाहते हैं तो यह समय चिंतित होने का नहीं है। लॉ के पेशे में मुकदमेबाजी एक पारंपरिक विकल्प है, लेकिन एकमात्र विकल्प नहीं है। इसके कारण छात्र के लिए वकील बनने या किसी दूसरे करियर को चुनने में गंभीर स्थिति बन जाती है।

टीएमयू के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज और एल्युमिनाई रिलेशंस सेल- एआरसी की ओर से आयोजित एल्युमिनाई मेंटरशिप प्रोग्राम में पुरा छात्रा प्रगति ने बतौर चीफ गेस्ट, ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रो. निखिल रस्तोगी, प्रिंसिपल प्रो. सुशील कुमार, डा. माधव शर्मा के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्टुडेंट्स ने एल्युमिना से सवाल-जवाब भी किए।

भारी पड़ रही लापरवाहीः पांच ब्लाक के अधीक्षकों और बीडीओ के वेतन पर ग्रहण
हिंदुस्तानी एकेडमी में कवियों ने जगाई भारतीयता की अलखः समाजसेवियों को मिला सम्मान

उल्लेखनीय है, टीएमयू में लॉ कॉलेज की एल्युमिना प्रगति ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की न्यायिक सेवा सिविल जज की परीक्षा में अपना परचम लहराया हैं। प्रगति के पिता सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। प्रगति ने कहा, वैश्विक स्तर पर कानून एक चुनौतीपूर्ण करियर है। एक पेशे के रूप में इसमें विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं। स्टुडेंट्स को मुकदमेबाजी में जाना पड़ सकता है। यह अवधारणा अब बदल गई है। अब छात्र पेटेंट लॉ, कॉर्पोरेट लॉ आदि में भी अपना करियर बना सकते हैं।

लॉ की डिग्री न केवल एक वकील के रूप में करियर खोलती है, बल्कि कॉर्पोरेट प्रबंधन, प्रशासन सेवाओं और कानूनी सेवाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी विकल्प देती है। टीएमयू की पुरा छात्रा प्रगति कहती हैं, वर्तमान में सभी को त्वरित न्याय दिलाना जरूरी है। विक्टिम के न्याय में देर होने से एक और अन्याय न हो।

प्रयागराज से चुराई गई बाइक संग चोर सुरियावां में गिरफ्तार, फर्जी मिली नंबर प्लेट
भरत मिलाप समारोह में नाबालिग से छेड़खानीः इंस्पेक्टर, दरोगा और बीट आरक्षी सस्पेंड

ला कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. सुशील कुमार ने कहा, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स न केवल ज्यूडिशियल क्षेत्र, बल्कि सभी क्षेत्रों में अपने परिजनों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी और गुरुओं का भी मस्तक ऊंचा कर रहे हैं। यह बड़े ही गौरव का विषय है। एआरसी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रो. निखिल रस्तोगी एल्युमिनाई को यूनिवर्सिटी का सबसे मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि दुनिया की किसी भी यूनिवर्सिटी की पहचान और विकास का पैमाना उसके एल्युमिनाई ही होते हैं। एल्युमिनाई जूनियर्स स्टुडेंट्स के लिए रोल मॉडल की तरह होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button