पश्चिमांचल

अतींद्र झा मिस्टर और समृद्धि बनीं मिस फ्रेशरः फ्रेशर पार्टी में दिखा हुनर का जलवा

मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन की ओर से बीएबीएड की फ्रेशर्स पार्टी- ला फिस्टा में अतींद्र झा को मिस्टर फ्रेशर और समृद्धि सिंह को मिस फ्रेशर चुना गया। छात्रा नवोदिता बिष्ट को मिस गॉर्जियंस और जोया खान को फंकी फ्रेशर का खिताब मिला। फ्रेशर ऑफ मैनर गौरी भारद्वाज चुनीं गईं, जबकि शशांक को मिस्टर एलीगेंट चुना गया।

इससे पूर्व आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, मुरादाबाद की वाइस प्रिंसिपल डा. मंजू सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि, निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा, डा. अशोक कुमार लखेरा आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।

Purvanchal Expressway: भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत
 चेन्नई में लगेगी प्रयागराज के सपूत, राजा मांडा स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह की प्रतिमा
 सपा विधायक डा. आरके वर्मा के खिलाफ एफआईआर, बसपा प्रत्याशी को दी थी धमकी

फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्र-छात्राओं का प्रथम राउंड में परिचय एवं रैंप वाक किया गया, जिसमें उम्दा परिचय और रैंप वाक करने वाले छात्र-छात्राएं दूसरे राउंड में पहुंचे और द्वितीय राउंड में पहुंचने वाले छात्र छात्राओं के लिए मानसिक योग्यता की जांच के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागी अगले राउंड में पहुंचे। इसके बाद तीसरे और अंतिम राउंड में पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं के समक्ष टास्क प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर मिस्टर और मिस फ्रेशर को चुना गया। अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागी स्टुडेंट्स को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।

100 Historical Episodes: गंगा तीरे बैठ गंगादूतों ने सुनी पीएम के ‘मन की बात’
 भाजपा ने दर्जनभर पदाधिकारियों को किया पैदल, पार्टी विरोधी गतिविधियों में रहे शामिल
 Tuberculosis disease: आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भूमिका अहम

आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, मुरादाबाद की वाइस प्रिंसिपल डा. मंजू सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा, शिक्षक समाज का दर्पण होता है। वह एक प्रहरी की भूमिका निभाता है। आप भी भविष्य के भावी शिक्षक हैं, अतः ऐसे में आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने नए छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनएं देते हुए कहा, सही पथ, सही मार्गदर्शन, ईमानदारी और पूर्ण परिश्रम के जरिए किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण सही पथ का चयन है।

संचालन कनक कटारिया, ख़ुशी यादव, श्रेचा गौतम औरं पुनीत यादव ने किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार लखेरा ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। कार्यक्रम में सहायक कुलसचिव श्री दीपक मालिक, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. शेफाली जैन,  श्रीमती पूनम चौहान, डॉ. मुक्ता गुप्ता, श्री महेश कुमार, श्री नितिन कंसल, डॉ. सुगंधा जैन, सुश्री रूबी शर्मा के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button