प्लेसमेंट: टीएमयू के नर्सिंग कॉलेज को बड़ी कामयाबी
मुरादाबाद. तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। जून के आखिरी पखवाडे़ में कैंपस ड्राइव के जरिए 175 स्टुडेंट्स का चयन हुआ है। ये स्टुडेंट्स एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सरीखे कोर्सेंज के हैं। देश के जाने-माने करीब आधा दर्जन अस्पतालों जैसे- मेदान्ता मेडिसिटी हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, मैक्स हैल्थ केयर, पारस हैल्थ केयर, सीके बिरला हॉस्पिटल, सर गंगाराम सिटी हॉस्पिटल आदि में इन छात्र-छात्राओं का सलेक्शन हुआ है। सीआरसी के निदेशक विनीत नेहरा, तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मुरादाबाद की प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा और तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा की प्राचार्या प्रो. श्योली सेन ने चयनित छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
आकर्षक पैकेज पर मेदांता मेडिसिटी ने सर्वाधिक 64, फोर्टिस ने 35, मैक्स हेल्थ केयर ने 27, पारस हेल्थ केयर ने 25, सीके बिरला ने 16 और सर गंगाराम हॉस्पिटल ने 08 स्टुडेंट्स का चयन किया है। कैंपस ड्राइव के तहत सभी हॉस्पिटल्स की एचआर टीम ने पहले लिखित परीक्षा के जरिए टीएमयू स्टुडेंट्स के ज्ञान को परखा। लिखित परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया। साक्षात्कार में सफल छात्र-छात्राओं को अंतिम रूप से चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
सावन में घर बैठे मंगवाएं काशी विश्वनाथ का महाप्रसाद, डाक विभाग दे रहा सुविधा |
कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्था का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण |
उल्लेखनीय है, कैंपस ड्राइव में मेदांता मेडिसिटी की ओर से जनरल मैनेजर एचआर आशीष अधिकारी, डायरेक्टर नर्सिंग विनोद कृष्णकुट्टी, फोर्टिस की ओर से दृष्टि कश्यप और शुभ्रा सक्सेना, मैक्स हेल्थ केयर से दीन दयाल, सुरजीत सिन्हा, सुनीता और रजनी, सीके बिरला की ओर से पंकज तिवारी, रिद्धि निर्मल, पारस हॉस्पिटल की ओर से हिमांशी गुलिया और सुचित्रा, सर गंगाराम की ओर से भूपेंद्र शर्मा, जितेन्द्र शर्मा और मोनिका सिबी थॉमस आदि की भागीदारी रही। इन छात्रों की पूरी चयन प्रक्रिया सीआरसी के सहायक निदेशक सिद्धार्थ सिंह और सहायक निदेशक आकाश भटनागर की देखरेख में हुई। अंत में उन्होंने कैंपस ड्राइव में शिरकत करने वाले इन एचआर ऑफिसर्स और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया है।
नर्सिंग छात्रों की वैश्विक छलांगः तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के आधा दर्जन छात्रों ने प्लेसमेंट में वैश्विक छलांग लगाई है। यूके से द नेशनल हैल्थ सर्विस- एनएचएस की चार सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय टीम ने यूनिवर्सिटी के चार एल्युमिनाई – ऑस्कर डोनाल्ड, अर्नेस्ट लैम्युल, एलन सिंह, आरती चौधरी के अलावा दो स्टुडेंट्स नवीन सिंह मेहता और गार्गी यादव का चयन किया है। मेंटल हैल्थ नर्सिंग के लिए चयनित इन छात्रों का सालाना पैकेज करीब 35 लाख का है। यूके की इस एक्सपर्टस टीम में मेटरॉन, इंटरनेशनल रिक्रूट लीड सीता मैकी, इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट एडवाइजर, हेतल मन्यार, वार्ड मैनेजर डेकॉन यूनिट डोमिनिका सतकोस्का, एसोसिएट डायरेक्टर ओपी सीएमएचएस ओल्डर एडल्ट्स एंड स्पेशलिस्ट लुइस डॉयल शामिल रहे। उल्लेखनीय है, इस इंटरनेशनल टीम ने यूपी से अकेले तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय का चयन किया है। इससे पूर्व यह एक्सपर्ट टीम बंगलुरु और गुजरात के एक-एक कॉलेज में भी प्रतिभाओं को परख चुकी है।
एनएचएस की चार सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल हेतल मन्यार ने आगे बताया कि नर्सेज का कार्य अब केवल मरीज की देखभाल तक ही सीमित न रहकर कहीं अधिक बढ़ गया है। नर्सिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाओं ने जन्म लिया है। भारत युवा देश है। ऐसे में भारतीय प्रतिभाओं को ही नर्सिंग के नोबेल प्रोफेशन के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होने कहा कि भारतीय शिक्षा पद्धति पर दुनिया का भरोसा बढ़ा है। भारतीय युवाओं में मेहनत के आधार पर अपनी पहचान बढ़ाने का जज्बा होने के साथ ही आत्मविश्वास भी भरपूर है। अंत में विदेशी मेहमानों ने कहा, यूनिवर्सिटी का विज़न, फिलॉसफी और इंफ्रास्ट्रक्चर अनुकरणीय है। वे स्पीचलैस हैं।