हंसते-हंसाते दुनिया से रुख्सत हो गए हरदिल अजीज गजोधर भैया
48 दिन चला एम्स में इलाज, 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, एक बड़े हिस्से में था 100 फीसदी ब्लाकेज
नई दिल्ली (the live ink desk). एम्स में 42 दिनों तक जीवन-मृत्यु से संघर्ष करते हुए मशहूर कामेडियन, अभिनेता (famous comedian, actor), हर दिल अजीज राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर भैया (Raju Srivastava alias Gajodhar Bhaiya) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह पिछले 42 दिनों से एम्स (AIIMS) में भर्ती थे। राजू श्रीवास्तव को दस अगस्त को उस समय दिल का दौरा पड़ा था, जब वह एक ट्रेडमिल (Treadmill) पर दौड रहे थे। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। एम्स में भर्ती होने के बाद कई बार ऐसी भी खबर आई कि गजोधर भैया फिर से हमारे बीच होंगे, लेकिन तमाम उम्मीदों को दरकिनार करते हुए वह चले गए।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। रुपहले पर्दे पर व आम लोगों के बीच वह गजोधर भैया के नाम से मशहूर थे। उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। श्रीवास्तव अपने अभिनय से सभी को खूब हंसाते थे। लोगों को हंसाने और पर्दे पर दमदार अभिनय के साथ-साथ असल जिंदगी के भी वह हीरो थे।
यह भी पढ़ेंः बेमेल प्रेम कहानी का दुखद अंत, जंगल में पेड़ से लटका मिला दोनों का शव
गजोधर भैया उर्फ राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजावदी पार्टी ने उन्हें कानपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने यह कहते हुए टिकट लौटा दिया था कि उन्हें समाजवादी पार्टी के ही स्थानीय कार्यकर्ताओं का साथ नहीं मिल रहा है। बाद में 19 मार्च 2014 को वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया।
सपत्नी किया नच बलिए सीजन-6ः राज श्रीवास्तव साल 1993 से हास्य की दुनिया में सक्रिय थे। इस दौरान उन्होंने कई नामचीन निर्देशकों के साथ कई फिल्मों में काम किया। वह अपनी मिमिक्री के लिए जाने जाते रहे। राजू श्रीवास्तव को उनकी पहचान मशहूर शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली। इसमें उन्होंने अपने कमाल के हास्य अभिनय की बदौलत घर-घर में जगह बनाई। उन्होंने बिग बॉस 3 में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने कॉमेडी शो, कॉमेडी का महा मुकाबला में भाग लिया। 2013 में गजोधर भैया ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन-6 में सहभागिता की।
पाकिस्तान से आए धमकी भरे फोनः राजू श्रीवास्तव ने तेजाब, मैने प्यार किया, बाजीगर, मिस्टर आजाद, अभय, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया, वाह तेरा क्या कहना जैसी फिल्मों में भी अपने दमदार अभिनय के जरिए अपनी पहचान बनाई। साल 2010 में राजू श्रीवास्तव ने अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और पाकिस्तान पर व्यंग्य किया था। हालांकि इस हास्य अभिनय की वजह से उन्हे धमकियों का भी सामना करना पड़ा। पाकिस्तान से उन्हे धमकी भरे फोन आए और चेतावनी दी कि वे दाउद और पाकिस्तान पर मजाक न करें।