भदोही अग्निकांडः बीएचयू में दो और लोगों की गई जान, 14 हुई मृतकों की संख्या
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). औराई के पूजा पंडाल में शारदीय नवरात्रि के दौरान हुए भीषण अग्निकांड में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। छह से शुरू हुआ यह सिलसिला आज 14 तक पहुंच गया। इसमें पांच मृतक एक ही परिवार के हैं। बीते दो अक्टूबर को औराई दुर्गा पूजा पंडाल में रात साढ़े नौ बजे हुए अग्निकांड कई दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हे भदोही, प्रयागराज, मिर्जापुर और बनारस के कुल आठ अस्पतालों मेंभर्ती करवाया गया था।
यह भी पढ़ेंः राजकीय सम्मान के साथ नेताजी को दी गई विदाई, नेताओं का लगा जमावड़ा
बीएचयू के सर सुंदरलाल हास्पिटल में इलाजरत शिवांगी (18) पुत्री उमेश कुमार (निवासी पुरुषोत्तमपुर, औराई) और ट्रामा सेंटर में भर्ती नित्या (1) पुत्री संजय (निवासी राजापुर औराई) की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर से साहस संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ेंः बाहर निकलने पर लगी पाबंदी तो किशोरी ने लगाई फांसी
बताते चलें कि उक्त हादसे में काल कवलित होने वालों की संख्या 14 हो चुकी हैं। इसमें अंकुश सोनी (12), जया देवी (45), नवीन (10), आरती देवी (48), हर्षवर्धन/सुजल (8), शिवपूजन (70), राममूरत (65), सीमा (25) पत्नी अवधेश, मंजू देवी (40) पत्नी सुरेश विश्वकर्मा, अशोक यादव (35) पुत्र लालजी यादव, प्रियल (16) पुत्री अवधेश, प्रीति (17) पुत्री नंदलाल का नाम शामिल है।