Mulayam Singh के निधन पर PM ने जताया शोक, Tweeter पर शेयर की फोटो
सैफई लाया गया मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, कल दोपहर किया जाएगा अंतिम संस्कार
नई दिल्ली/लखनऊ (the live ink desk). देश के पूर्व रक्षामंत्री (former defense minister) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Former Chief Minister of Uttar Pradesh Mulayam Singh Yadav) के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव (Dhartiputr Mulayam Singh Yadav) को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। धरतीपुत्र मुलायम सिंह जमीन से जुड़े नेता थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी ट्वीट करते हुए मुलायम सिंह यादव के साथ बिताए गए पलों को याद किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में मुलायम सिंह के साथ की कुल आठ फोटो शेयर की है। यह ट्वीट तीन बार में किए गए हैं। एक ट्वीट में चार फोटो है, जबकि दो ट्वीट में दो-दो फोटो अटैच की गई है। नरेंद्र मोदी ने लिखा है- जब हमने अपने-अपने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया, उस दौरान मुलायम सिंह यादव से मेरी कई दफा बातचीत हुई। मैं हमेशा से उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था। उनका निधन मेरे लिए बेहद दुखदाई है।
Read Also: मुलायम सिंह यादव का निधन, UP में तीन दिन का राजकीय शोक
यूपी विधानसभा में शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। योगी आदित्यनाथ सिंह ने कहा, मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदायी है। उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ और एक संघर्षशील युग का अंत हो गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। प्रदेश सरकार ने मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की भी घोषणा की है।
Read Also: आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों के हमले से दहला Ukraine
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा- समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो जाने की खबर अत्यंत दुखद है। उनके परिवार व सभी शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। कुदरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। बताते चलें कि मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर देर शाम सैफाई लाया गया। यहां उनके चाहने वालों और समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी। समाजवादी पार्टी की तरफ से बताया गया है कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में दोपहर तीन बजे किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर कल सुबह सैफई के मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा जाएगा।